नयी दिल्ली .... कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा अगले सप्ताह बिहार में चुनाव प्रचार के लिए जायेंगे।
पार्टी सूत्रों के अनुसार बिहार में श्री खरगे की चार और श्रीमती वाड्रा की छह रैलियां प्रस्तावित हैं। श्री खरगे तीन नवंबर को और श्रीमती वाड्रा एक नवंबर से बिहार में चुनाव प्रचार का आगाज करेंगी।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव के साथ अपने चुनाव प्रचार अभियान की पहले ही शुरुआत कर दी है। इसके अलावा पार्टी के अन्य बड़े नेता भी बिहार में प्रचार करते हुए नजर आयेंगे। कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक पार्टी के तीनों नेता श्री खरगे, श्री गांधी और श्रीमती वाड्रा 20 रैली करेंगे।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता के सी वेणुगोपाल ने सोशल मीडिया पर लिखा, “सकरा और दरभंगा की पार्टी की रैलियों ने चुनावी माहौल गरमा दिया है, जनता बिहार में बदलाव चाहती है। ”
बिहार में छह और 11 नवंबर को मतदान होगा, जबकि नतीजे 14 नवंबर को आयेंगे। कांग्रेस को उम्मीद है कि गांधी परिवार की सक्रियता से मतदाताओं के बीच पार्टी की पकड़ मजबूत होगी और महागठबंधन को बढ़त मिलेगी। महागठबंधन की ओर से श्री तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री पद के चेहरे हैं।