नयी दिल्ली.... भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के केंद्रीय निदेशक मंडल की शुक्रवार को राजस्थान के उदयपुर में हुई बैठक में वैश्विक और घरेलू आर्थिक परिदृश्य पर गहन विचार-विमर्श किया गया।
केंद्रीय बैंक ने बताया कि बैठक में घरेलू अर्थव्यवस्था और वैश्विक आर्थिक परिदृश्य के साथ मौजूदा भू-राजनैतिक स्थिति और वित्तीय बाजार में बन रही परिस्थितियों तथा संबंधित चुनौतियों पर चर्चा की गयी। निदेशक मंडल ने विभिन्न उप-समितियों के कामकाज की समीक्षा की। जमा बीमा एवं ऋण गारंटी निगम (डीआईसीजीसी) और ग्राहक शिक्षा एवं संरक्षा विभाग जैसे चुनिंदा सरकारी विभागों के काम का आंकलन भी किया गया।
बैठक में रिजर्व बैंक के डिप्टी गवर्नर टी. रबी शंकर, स्वामीनाथन जे., डॉ पूनम गुप्ता, शीरीश चंद्र मुमु और केंद्रीय बैंक के अन्य निदेशक शामिल थे।