मुंबई.... विदेशी संस्थागत निवेशकों के भारतीय पूंजी बाजार से पैसा निकालने के कारण शुक्रवार को रुपये में 1.50 पैसे की गिरावट देखी गयी और कारोबार की समाप्ति पर एक डॉलर 88.7050 रुपये प्रति डॉलर बोला गया।
इससे पहले गुरुवार को भारतीय मुद्रा 47 पैसे की भारी गिरावट के साथ 88.69 रुपये प्रति डॉलर पर रही थी।
रुपये की शुरुआत आज नौ पैसे की मजबूती के साथ 88.60 रुपये प्रति डॉलर पर हुई थी। यह ऊपर 88.7825 रुपये और नीचे 88.5925 रुपये प्रति डॉलर तक गया।
घरेलू शेयर बाजारों में लगातार दूसरे दिन गिरावट और विदेशी संस्थागत निवेशकों की बिकवाली से रुपये पर दबाव रहा।