नयी दिल्ली.... चालू वित्त वर्ष पहली छमाही में अप्रैल से सितंबर तक केंद्र का राजकोषीय घाटा बजट अनुमान के 36.53 प्रतिशत पर रहा है।
वित्त मंत्रालय ने शुक्रवार को बताया कि अप्रैल से सितंबर के दौरान कुल प्राप्तियां 17,30,216 करोड़ रुपये (बजट अनुमान का 49.5 प्रतिशत) रहीं, जबकि कुल व्यय 23,03,339 करोड़ रुपये रहा, जो बजट अनुमान का 45.5 प्रतिशत है। इस प्रकार राजकोषीय घाटा 5,73,123 करोड़ रुपये रहा। यह बजट अनुमान का 36.53 प्रतिशत है।वित्त वर्ष के पहले पांच महीने में राजकोषीय घाटा 5,98,153 करोड़ रुपये था, जो बजट अनुमान का 38.12 प्रतिशत था।
छमाही के दौरान कुल प्राप्तियों में कुल कर राजस्व (केंद्र का हिस्सा) 12,29,370 करोड़ रुपये और गैर-कर राजस्व 4,66,076 करोड़ रुपये रहा। गैर-ऋण पूंजी प्राप्ति 34,770 करोड़ रुपये रही।
कुल व्यय में 17,22,593 करोड़ रुपये राजस्व खाते पर खर्च किये गये और 5,80,746 करोड़ रुपये पूंजी खाते पर खर्च किये गये। राजस्व व्यय में 5,78,182 करोड़ रुपये ब्याज के भुगतान के मद में और 2,02,367 करोड़ रुपये प्रमुख सब्सिडियों के मद में खर्च हुये।
मंत्रालय ने बताया कि केंद्र सरकार ने वित्त वर्ष के पहले छह महीने में करों में उनके हिस्से के तौर पर राज्यों को 6,31,751 करोड़ रुपये हस्तांतरित किये हैं। यह पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि के मुकाबले 86,948 करोड़ रुपये अधिक है।