नयी दिल्ली.... कांग्रेस ने मोदी सरकार की विदेश नीति को विफल बताते हुए कहा है कि अमेरिका के साथ व्यापर समझौते और भारत में क्वाड शिखर बैठक के आयोजन पर संकट के बादल नजर आ रहे हैं।
कांग्रेस संचार विभाग के प्रभारी जयराम रमेश ने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट में सोमवार को कहा “एक समय हमें बताया गया था कि भारत नवंबर में अमेरिका, जापान, ऑस्ट्रेलिया और भारत की सदस्यता वाले क्वाड देशों का शिखर सम्मेलन आयोजित करेगा। अब ऐसा नहीं हो रहा है।”
उन्होंने इसी अंदाज में आगे लिखा “एक समय था जब दावा किया गया था कि अमेरिका के साथ व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर करने वाले देशों में भारत शुरुआती देशों में से एक होगा लेकिन अब यही दावे कठिन दौर के भंवर में फंस गये हैं। इसकी वजह से अमेरिका को भारतीय निर्यात में गिरावट आई है और इससे प्रभावित लोगों के जीवन पर संकट आ गया है।”
कांग्रेस नेता ने कहा कि इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने 57वीं बार कहा है कि ऑपरेशन सिन्दूर को अचानक और अप्रत्याशित रूप से क्यों और कैसे रोका गया। इसमें सबसे ध्यान में रखने वाली बात यह है कि इस आपरेशन को रोकने की पहली घोषणा भारत में नहीं बल्कि अमेरिका में हुई।