नयी दिल्ली .... सेना के रिसर्च एंड रेफरल अस्पताल के कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग से चार वर्ष के सफल कोर्स और प्रशिक्षण के बाद आठवें बैच के 29 मिलिट्री नर्सिंग कैडेट को मंगलवार को यहां कमीशन दिया गया। कमीशन से पहले नर्सिंग अधिकारियों को शपथ दिलाई गई।
आर आर अस्पताल के कमांडेंट लेफ्टिनेंट जनरल अविनाश दास ने कमीशन समारोह का निरीक्षण किया। अपने संबोधन में उन्होंने मिलिट्री नर्सिंग सर्विस की 100 साल पुरानी बेहतरीन परंपरा तथा विरासत को बनाए रखने पर ज़ोर दिया और शांति वाले सैन्य स्टेशनों और दुर्गम भौगोलिक इलाकों में सैनिकों तथा उनके परिवारों को दी गई शानदार सेवाओं की सराहना की। उन्होंने प्रिंसिपल और कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग की टीम की अथक कोशिशों के लिए भी उनकी सराहना की।
समारोह में अधिकारियों, नर्सिंग अधिकारियों और नए कमीशन अधिकारियों के माता-पिता शामिल हुए।