नयी दिल्ली.... भारत यात्रा पर आये श्रीलंका के विपक्ष के नेता सजित प्रेमदासा ने मंगलवार को राजधानी में वित्त एवं कार्पोरेट मामलों की मंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाकात की।
वित्त मंत्रालय ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर यह जानकारी देते हुए कहा श्री प्रेमदासा ने वित्त मंत्री श्रीमती सीतारमण के साथ इस बातचीत में उन्हें श्रीलंका को संकट के समय में भारत की ओर से निरंतर प्राप्त हुए सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।
दोनों नेताओं ने श्रीलंका के आर्थिक सुधार और द्विपक्षीय आर्थिक एवं निवेश संबंधों को और प्रगाढ़ बनाने के उपायों पर चर्चा की।
श्री प्रेमदासा श्रीलंका में इस समय विपक्षी दलों के सबसे बड़े गठबंधन के नेता हैं। भारत ने श्रीलंका की विकास परियोजनाओं में निरंतर सहयोग करने के साथ हाल के ऋण संकट में उसकी भारी मदद की है।