नई दिल्ली ... दिल्ली के लाल किले के पास हुए धमाके को लेकर विपक्ष ने केंद्र सरकार और गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधा है। कर्नाटक के मंत्री प्रियंक खड़गे, टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा समेत कई विपक्षी नेताओं ने केंद्र पर लापरवाही और नाकामी के गंभीर आरोप लगाए हैं। दिल्ली धमाके पर कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा कि इस मामले की पूरी जांच होनी चाहिए। उन्होंने कहा मैं अभी कुछ नहीं कहना चाहता क्योंकि पहले जांच होना जरूरी है। कल दिल्ली में जो धमाका हुआ, उसका असर आज बिहार चुनाव पर बीजेपी के खिलाफ पड़ सकता है। बम धमाके नहीं होने चाहिए। निर्दोष लोगों की जान जाना बेहद दुखद है। कर्नाटक मंत्री प्रियांक खरगे ने कहा संभवतः अमित शाह आजाद भारत के सबसे अयोग्य गृह मंत्री हैं। किसी और देश या राज्य में होते तो उन्हें कैबिनेट से बाहर कर दिया जाता। लेकिन वे प्रधानमंत्री मोदी के राजदार हैं, इसलिए अछूते हैं। आखिर गृह मंत्री को जवाबदेह क्यों नहीं ठहराया जा रहा? क्या वे सिर्फ सरकारें गिराने और राजनीति करने के लिए हैं? उनकी अक्षमता के कारण और कितनी जानें जाएंगी?
देश में डर का माहौल, सरकार को बताना होगा सच : पवन खेड़ा
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने धमाके पर चिंता जताते हुए कहा प्रधानमंत्री भूटान के लिए रवाना हो गए हैं, लेकिन देश में डर और चिंता का माहौल बना हुआ है। लोगों के मन में कई सवाल उठ रहे हैं। जब तक सरकार यह नहीं बताती कि यह धमाका क्या था, किसने किया और असल मामला क्या है, तब तक इस पर कुछ कहना सही नहीं होगा। राजधानी में ऐसा धमाका होना कई सवाल खड़े करता है। वहीं, टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा भारत को एक सक्षम गृह मंत्री चाहिए, न कि ‘फुल टाइम हेट कैंपेन मिनिस्टर’। क्या अमित शाह का कर्तव्य सिर्फ नफरत फैलाना है? वे देश की सीमाओं और राजधानी दोनों की सुरक्षा में क्यों असफल हो रहे हैं? उन्होंने कहा कि यह हादसा देश की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़ा करता है।
टीएमसी नेता अभिषेक बनर्जी का केंद्र पर हमला
टीएमसी नेता अभिषेक बनर्जी ने केंद्र सरकार और गृह मंत्रालय पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि देश की राजधानी में इस तरह की घटना होना बेहद चिंताजनक है। अभिषेक बनर्जी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा मैं इस घटना से दुख महसूस कर रहा हूं। जिन परिवारों ने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी संवेदनाएं हैं। घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं। यह बहुत दुखद है कि ऐसा हादसा देश की राजधानी में हुआ।
यह सरकार की नाकामी है : अजय राय
उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने सोमवार शाम दिल्ली में हुए ब्लास्ट को लेकर केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि सरकार दावा करती है कि कोई घुसपैठिया देश में नहीं आ रहा, तो फिर ऐसी घटनाएं कैसे हो रही हैं? अजय राय ने कहा कुछ दिन पहले हमारे बच्चे पहलगाम में मारे गए... सब कुछ देखने के बाद भी ये कहते हैं कि सब ठीक कर देंगे। 2019 के चुनाव से ठीक पहले पुलवामा में भी हमला हुआ था, लेकिन आज तक कोई जांच नहीं हुई।
56 इंच’ को जवाब देना होगा : महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष
इस बीच, महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने भी मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि अगर हमारी राजधानी दिल्ली सुरक्षित नहीं है, तो ‘56 इंच’ को इसका जवाब देना होगा। हम राजनीति नहीं करना चाहते, लेकिन यह सरकार देश को सुरक्षित रखने में विफल रही है। गृह मंत्री अमित शाह को जिम्मेदारी लेनी चाहिए। पटोले ने पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना जताते हुए कहा कि कांग्रेस हमेशा देश की सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर स्पष्ट रही है। उन्होंने कहा पहलगाम घटना के वक्त राहुल गांधी ने भी कहा था कि हम सरकार के साथ हैं, लेकिन अब भाजपा इस घटना को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के नाम पर राजनीतिक रंग दे रही है।