मुंबई.... अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया शुक्रवार को 4.75 पैसे की मजबूती के साथ 88.66 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंच गया।
इससे पहले लगातार दो कारोबारी दिवस पर भारतीय मुद्रा कमजोर हुई थी। गुरुवार को यह 8.25 पैसे टूटकर 88.7075 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुई थी।
रुपया आज करीब एक पैसे की बढ़त में 88.70 रुपये प्रति डॉलर पर खुला और पूरे दिन सीमित दायरे में रहा। यह नीचे 88.7575 रुपये प्रति डॉलर और ऊपर 88.66 रुपये प्रति डॉलर तक गया।
घरेलू शेयर बाजारों की तेजी और विदेशी संस्थागत निवेशकों की भारतीय पूंजी बाजार में लिवाली से रुपये को मजबूती मिली है। दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डॉलर में रही नरमी से भी रुपये को बल मिला। हालांकि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल में रही तेजी ने रुपये की बढ़त को सीमित रखने का काम किया।