नई दिल्ली ... कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने गुरुवार को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन से मुलाकात न करने देने पर केंद्र सरकार पर निशाना साधा। राहुल ने कहा- सरकार नहीं चाहती है कि मैं बाहर से आने वाले लोगों से मिलूं। मोदी जी और विदेश मंत्रालय इस नियम का पालन नहीं करते हैं। यह उनकी इनसिक्योरिटी है। आमतौर पर परंपरा है कि जो भी बाहर से आता है, वह लीडर ऑफ अपोजिशन से मिलता है। ऐसा वाजपेयी जी, मनमोहन सिंह जी की सरकारों के दौरान होता था। लेकिन आजकल विदेशी मेहमान या जब मैं विदेश जाता हूं तो केंद्र सरकार उन्हें लीडर ऑफ अपोजिशन से न मिलने की सलाह देती है। दरअसल राहुल ने ये बातें संसद के बाहर कहीं। वे शीतकालीन सत्र में हिस्सा लेने पहुंचे थे। उधर रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन 5-6 दिसंबर को भारत दौरे पर आ रहे हैं। वे करीब 30 घंटे तक भारत में रहेंगे। उनका यह दौरा भारत-रूस के बीच रणनीतिक संबंधों के 25 साल पूरे होने पर हो रहा है।
सोनिया बोलीं, दिल्ली प्रदूषण पर सरकार तुरंत कदम उठाए
कांग्रेस नेता सोनिया गांधी ने केंद्र सरकार से दिल्ली प्रदूषण पर तुरंत एक्शन लेने की मांग की है। उन्होंने कहा- बच्चे मर रहे हैं, बुजुर्गों को भी सांस लेने में दिक्कत हो रही है। सरकार की जिम्मेदारी है कि कुछ करें, प्रधानमंत्री बयानबाजी बंद करें और समस्या का हल करें।
केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह बोले, एटोमिक एनर्जी बिल 2025 अंतिम चरण में
केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने गुरुवार को लोकसभा में बताया कि एटॉमिक एनर्जी बिल 2025 का मसौदा एडवांस स्टेज में है। विभिन्न मंत्रालयों के सुझावों को शामिल करते हुए इसका विधिक परीक्षण चल रहा है। उन्होंने कहा कि मसौदा सभी प्रक्रियाओं से गुजरने के बाद ही इसकी अंतिम स्थिति स्पष्ट होगी।
कांग्रेस सांसद बोलीं, केंद्र ने डेमोक्रेसी की परंपरा ताक पर रखी
कांग्रेस सांसद कुमारी शैलजा ने राहुल गांधी के पुतिन से मिलने देने वाले बयान पर कहा- हमारी सरकार ने हमारी डेमोक्रेसी की परंपराओं को ताक पर रख दिया है। उन्हें डेमोक्रेसी या उसकी परंपराओं पर कोई भरोसा नहीं है। लोकसभा में हमारे विपक्ष के नेता राहुल गांधी हैं और राज्यसभा में मल्लिकार्जुन खड़गे हैं, लेकिन ख्छ्वक्क सरकार ने इस परंपरा को कमजोर कर दिया है। और यह देश की इज्जत के लिए अच्छा संकेत नहीं है।
प्रियांक खड़गे बोले, सरकार बताए रुपए की मजबूती के लिए क्या कर रही
कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम ने कहा- अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपए का 90 पार जाना चिंता की बात है। इससे इम्पोर्ट महंगा होगा और आर्थिक दबाव बढ़ेगा। सरकार से मांग है कि वह व्हाइट पेपर जारी कर बताए कि राष्ट्रीय मुद्रा को मजबूत करने के लिए क्या कदम उठाए जा रहे हैं। भाजपा की राज्यसभा सांसद रेखा शर्मा ने कहा- यह सच है कि प्रदूषण है, लेकिन यह आज या कुछ दिनों का नहीं है। बल्कि यह कई सालों से चल रहा है। सरकार इसे लेकर सीरियस है और इस पर काम भी कर रही है। इतनी बड़ी समस्या को एक बार में हल नहीं किया जा सकता, लगातार कोशिशों की जरूरत होगी।
दिल्ली पॉल्यूशन को लेकर सदन में विपक्ष का प्रदर्शन
सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले विपक्षी सांसदों ने दिल्ली एयर पॉल्यूशन के मुद्दे पर चर्चा की मांग करते हुए संसद के मकर द्वार पर विरोध प्रदर्शन किया। कई विपक्षी सांसद गैस मास्क पहनकर पहुंचे। कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा- हमें कौन सा मौसम एन्जॉय करना चाहिए? बाहर के हालात तो देखो। जैसा सोनिया जी ने कहा, बच्चे सांस नहीं ले पा रहे हैं। उन्हें अस्थमा है और उनके जैसे सीनियर सिटिजन को सांस लेने में दिक्कत हो रही है। हालात साल दर साल खराब होते जा रहे हैं।
वैष्णव बोले, फेक न्यूज और एआई डीपफेक लोकतंत्र के लिए गंभीर खतरा
केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण और आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बुधवार को कहा था कि लोकसभा में केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि फेक न्यूज और एआई डीपफेक लोकतंत्र के लिए गंभीर खतरा है। सरकार फर्जी सूचना पर कार्रवाई के लिए नए कड़े नियम बना रही है।
थरूर बोले, राहुल गांधी ने अपनी बात कह दी, सरकार जवाब दे
कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा- लीडर ऑफ अपोजिशन राहुल गांधी ने पुतिन वाले मामले पर अपनी बात कह ही है। मुझे लगता है कि सरकार को जवाब देना चाहिए। एक डेमोक्रेसी में यह अच्छा होगा कि आने वाले बड़े लोग (विदेशी मेहमान) सबसे मिलें। मुझे लगता है कि यह एक जरूरी विजिट है। हमारे देश में बिना किसी शक के रूस, चीन और स् के साथ कई जरूरी बाइलेटरल रिलेशन बनाए रखने की जरूरत है। हम यह बात नहीं मान सकते कि एक रिश्ता दूसरे रिश्ते के नेचर से तय होना चाहिए।