नई दिल्ली ... राज्य ब्यूरो, जागरण, कोलकाता। पश्चिम बंगाल में कुछ माह बाद होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दौरे के एक हफ्ते बाद भाजपा नेता और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा गुरुवार को कोलकाता की दो दिवसीय यात्रा पर पहुंचे। यहां पहुंचने पर नड्डा का कोलकाता एयरपोर्ट पर पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया। इस दौरान राज्य भाजपा अध्यक्ष शमिक भट्टाचार्य और नेता मौजूद थे। इस दौरे में नड्डा प्रशासनिक और पार्टी की अहम संगठनात्मक बैठकों में हिस्सा लेंगे। एयरपोर्ट से नड्डा सीधे होटल पहुंचे, जहां दोपहर में वह प्रदेश भाजपा की नई कार्यसमिति के सदस्यों के साथ बंद कमरे में संगठनात्मक बैठक कर रहे हैं। इसके बाद शाम में वे कोलकाता के स्पि्रंग क्लब में डाक्टरों के साथ संवाद करेंगे। नड्डा रात 8.30 से कोलकाता के वेस्टिन होटल में पार्टी नेताओं के साथ फिर सांगठनिक बैठक करेंगे। नड्डा के दौरे से एक दिन पहले बुधवार को ही प्रदेश भाजपा ने 34 सदस्यीय अपनी नई कार्यसमिति की घोषणा की थी।