कोटा, 21 सितम्बर राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने शनिवार को कोटा संभाग में हवाई निरीक्षण करके बाढ़ से प्रभावित बचाव एवं राहत कार्यों का जायजा लेकर प्रभावित क्षेत्रों के लिए राज्यपाल सहायता कोष से 50 लाख रूपये की सहायता राशि की घोषणा की।
श्री मिश्र ने कोटा जिले में इटावा उपखण्ड क्षेत्र के गांवों तथा चम्बल किनारे दीगोद से कोटा नगर निगम क्षेत्र में जल भराव से प्रभावित बस्तियों का हवाई सर्वेक्षण करके नुकसान का जायजा लिया। इससे पहले श्री मिश्र के कोटा हवाई हड्डे पर पहुंचने पर संभागीय आयुक्त एल.एन. सोनी, जिला कलक्टर मुक्तानन्द अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने उनकी अगवानी की। उन्होंने हवाई अड्डे के लाउंज में अधिकारियों की बैठक में जल भराव से प्रभावित क्षेत्रों में हुए नुकसान एवं स्थानीय प्रशासन द्वारा चलाये गये बचाव एवं राहत कार्यों की जानकारी ली।
उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी टीम भावना से कार्य कर रहे हैं, इसमें बजट की कमी आने नहीं दी जायेगी। सरकारी स्तर के साथ-साथ स्थानीय स्वयंसेवी संस्थाओं, सामाजिक संगठनों को भी प्रभावित लोगों की मदद करने के लिए प्रेरित करें। श्री मिश्र ने इस अवसर पर पत्रकारो से बातचीत में करते हुए जल भराव से प्रभावित क्षेत्रों में राज्यपाल सहायता कोष से 50 लाख रूपये दिये जाने की घोषणा की। उन्होंने बताया कि कोटा जिले के लिए 15 लाख, बूंदी के लिए 10 लाख, झालावाड़ के लिए 10 लाख, बारां जिले के लिए पांच लाख तथा धौलपुर जिले के लिए 10 लाख रूपये की सहायता राशि राज्यपाल सहायता कोष से दी गई है।
उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा पूर्व अनुमान के आधार पर जिलों में आपदा राहत कोष से राशि आवंटित कर दी गई थी। आपदा राहत विभाग द्वारा प्रभावित परिवारों को 3800 रूपये प्रति पीड़ित परिवार की सहायता राशि सीधे बैंक खातों में दी गई है।
इस अवसर पर आपदा राहत सचिव आशुतोष एटी पेडनेकर ने जिले में 13 सितम्बर से लगातार आपदा राहत एवं पुनर्वास के लिए किये जा रहे कार्यों की जानकारी देते हुए जिला प्रशासन द्वारा जल प्रभावित क्षेत्रों में राहत एवं बचाव कार्य तथा पुनर्वास के लिए अब तक किये गये कार्यों के छायाचित्रों का एलबम श्री मिश्र को भेंट किया।