मौसम सर्द हुआ नहीं कि इसका अंदाजा हमारे होठों को पहले ही लग जाता है। ठंडी और रूखी हवाओं के आगे शुष्क होकर होठ फटने लगते हैं, जो काफी भद्दे भी दिखते हैं। लेकिन हमें जानना चाहिए कि घरेलू उपाय से भी सर्द मौसम में होठों की हिफाजत की जा सकती है। यों तो सर्दियों का मौसम अधिकतर लोगों को पसंद होता है, लेकिन इस मौसम में त्वचा को लेकर ज्यादा चिंता बढ़ जाती है और सबसे ज्यादा ख्याल तो अपने होठों का रखना पड़ता है, क्योंकि इसी मौसम में होठों की कई समस्याएं देखने को मिलती हैं। सबसे ज्यादा परेशानी होठों के फटने की देखी जाती है। इससे बचने का कारगर उपाय यह है कि नारियल का तेल होठों के रूखेपन व फटने की समस्या से छुटकारा पाने के लिए दिन में दो-तीन बार होठों पर लगाएं। इसके अलावा त्वचा के लिए सबसे अच्छी औषधि होती है एलोवेरा। अगर आपके होठ फट रहे हैं तो आप इसके जेल से होठों की मसाज करें। इसी तरह होठों को गुलाब जैसा कोमल या मुलायम बनाने के लिए आप गुलाब की पंखुड़ियों का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आप पहले गुलाब की पंखुड़ियों को साफ पानी में धो लें। इसके बाद इसे दूध में भिगोकर रख दें। बाद में इसका पेस्ट बनाकर होठों पर लगाएं। ऐसा करने से आपके होठ मुलायम हो जाएंगे। इसके अलावा अपने होठों पर देसी गाय का घी लगा सकते हैं। पिसी हुई इलायची में एक चमच मक्खन मिला लें और होठों पर लगाएं तो होठ नहीं फटेंगे। दूध की मलाई में गुलाब की पंखुड़ियां पीस लें और होठों पर लगाएं। इससे होठ नरम, मुलायम और गुलाबी रंगत वाले रहेंगे। इसके अलावा चाहें तो होठों पर शहद लगा सकते हैं। इससे भी होठ फटेंगे नहीं।