नई दिल्ली : गूगल से जुड़े 10 लाख अकाउंट्स की सिक्योरिटी पर खतरा मंडरा रहा है। इसकी वजह एंड्रॉइड मालवेयर के नए वर्जन गूलीगन (Gooligan) है। रिपोर्टों के अनुसार, ऑनलाइन सिक्युरिटी कंपनी चेक प्वाइंट सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजीज के अनुसार, गूलीगन ने गूगल के 10 लाख से ज्यादा अकाउंट्स का डाटा चुरा लिया है।
जानकारी के अनुसार, सुरक्षा फर्म चेक प्वाइंट साफ्टवेयर टेक्नोलाजीज के अनुसार एंड्रायड मालवेयर ‘गूलीगन’ ने गूगल के 10 लाख से अधिक एकाउंट में सेंधमारी की है। फर्म का कहना है कि ‘गूलीगन’ एंड्रायड मालवेयर का एक नया संस्करण है।
इसके अनुसार इस सेंधमारी से जीमेल, गूगल फोटो, गूगल प्ले व गूगल डाक्स से उपयोक्ताओं की जानकारी चुराई जा सकती है। गूगल ने इस बारे में कोई टिप्पणी नहीं की है।