लखनऊ से हिंदी एवं उर्दू में एकसाथ प्रकाशित राष्ट्रीय दैनिक समाचार पत्र
ताजा समाचार

समाचार विवरण

डेली न्यूज़ एक्टिविस्ट

मीडिया हाउस, 16/3 'घ', सरोजिनी नायडू मार्ग, लखनऊ - 226001
फ़ोन : 91-522-2239969 / 2238436 / 40,
फैक्स : 91-522-2239967/2239968
ईमेल : dailynewslko@gmail.com
ई-पेपर : http://www.dailynewsactivist.com

आप की साख पर फिरी झाड़ू
आप की साख पर फिरी झाड़ू
रमेश ठाकुर    15 Apr 2017       Email   

आम आदमी पार्टी को अब मनन-मंथन की नहीं, रिफॉर्मिंग की जरूरत है। बड़बोलेपन से बाहर आना होगा। क्योंकि यह तरीका उनको गर्त में ले जा रहा है धीरे-धीरे। केजरीवाल की झूठी कसमें सभी को याद हंै। मैं अपने बच्चों की कसम खाता हूं, कांग्रेस का कभी समर्थन नहीं लंूगा, मैं कभी सरकारी बंगला नहीं लूंगा, सरकारी गाड़ी और सुरक्षा नहीं लूंगा। यह झूठी कसमें समय के साथ केजरीवाल बेशक भूल गए हों, पर दिल्ली की जनता को अभी भी याद है। करीब तीन साल पहले जन्मीं आम आदमी पार्टी को दिल्ली की जनता ने पिछले विधानसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत के साथ पूरी राजधानीवासियों ने सत्तर प्रतिशत वोट देकर 67 सीटें जिताई थीं, लेकिन जनता ने उसी को ढाई साल के भीतर 13 प्रतिशत पर लाकर धरातल पर पटक दिया। यह सब उनके बड़बोले झूठे वायदों की वजह से हुआ है। दिल्ली के राजौरी गार्डन उपचुनाव में सत्ताधारी पार्टी आप को मिली करारी शिकस्त के बाद अब दिल्ली की जनता उनका मजाक उड़ा रही है। पंजाब व गोवा विधानसभा चुनावों की हार के बाद अपने ही गढ़ में मिली इस करारी हार ने केजरीवाल और उनकी पार्टी के अन्य नेताओं के होश उड़ा दिए हैं। सिर पर निगम चुनाव खड़े हैं, चुनावों में अब उनका प्रदर्शन कैसा होगा, इस बात की चिंता उनको सताने लगी है। आम आदमी पार्टी की साख खतरे में है। लगातार मिल रही हार ने साबित कर दिया कि केजरीवाल सिर्फ  आरोप लगाने वाले नेता हैं। काम करना उनके बस का नहीं। दिल्ली विधानसभा उप-चुनाव में उनकी साख पर ऐसा झाडू फिरा है कि उनके प्रत्याशी जमानत तक नहीं बचा सके। आठ राज्यों की दस विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में भाजपा ने पांच सीटों पर जीत दर्ज की है, जबकि पांच पर उसे हार का सामना करना पड़ा। कांग्रेस ने तीन सीटों पर अपना कब्जा बरकरार रखा। पश्चिम बंगाल और झारखंड की एक-एक सीट तृणमूल कांग्रेस और झारखंड मुक्ति मोर्चा ने फिर जीत ली। दिल्ली में आप उम्मीदवार की जमानत जब्त हो गयी। जिस पर सभी की नजरें थीं। आप नेताओं को इस बात का इल्म नहीं था कि उनका ऐसा हश्र होगा। केजरीवाल फिर से भाजपा पर ईवीएम के साथ छेड़छाड़ व हैक करने का आरोप लगा रहे हैं। सवाल उठता है कि अगर बीजेपी ने ऐसा किया है तो आम आदमी पार्टी पिछले विधानसभा चुनाव में कैसे 67 सीटें जीत गई थी। केजरीवाल सिर्फ आरोप लगाते हैं, पर उन्हें साबित नहीं कर पाते। केजरीवाल को अपनी पार्टी की हार पर अब मंथन की जरूरत नहीं, बल्कि रिफॉर्मिंग की आवश्यकता है। राजौरी गार्डन सीट से पिछले चुनाव में जनरैल सिंह को 72 प्रतिशत वोट मिले थे, इस बार मात्र 13 प्रतिशत। गिरते इस स्तर पर गंभीर विचार करने की जरूरत है। देश की जितनी भी पार्टियां धरातल पर औंधे मुंह गिर रही हैं, उतनी ही तेजी से भाजपा ऊपर चढ़ रही है। भारतीय जनता पार्टी की लहर कायम है। भाजपा ने जिन पांच सीटों में जीत दर्ज की हैं, उनमें से तीन सीटों पर भाजपा पहले से काबिज है। दिल्ली की राजौरी गार्डन सीट आप से और राजस्थान की धौलपुर सीट बसपा से छीनी है। कर्नाटक की दोनों सीटों और एमपी की अटेर सीट पर कांग्रेस उम्मीदवारों ने फिर जीत दर्ज की। हालांकि भाजपा को कर्नाटक में हार का सामना करना पड़ा है। वहां पार्टी अपनी सीटें भी नहीं बचा सकी। लेकिन भाजपा नेताओं ने कर्नाटक की हार को अप्रत्याशित बताया है। हालांकि, उन्होंने कहा कि अगले साल होने वाले चुनाव से पहले यह एक सबक है, जिसकी वह समीक्षा करेंगे। कर्नाटक में भाजपा हारी जरूर है, पर मिले वोट प्रतिशत में ज्यादा कमी नहीं आई है। आम आदमी पार्टी के नेताओं को इस हश्र के बाद कुछ बोलते नहीं बन रहा है। सभी भाजपा पर फिजूल के आरोप लगा रहे हैं। उनके नेता बोल रहे हैं कि आप को पीएम खत्म करना चाहते हैं। इसके अलावा भी कई तरह के आरोप लगा रहे हैं। खैर, विधानसभा की सभी दसों सीटों की बात करें तो हिमाचल की भोरंज सीट पर भाजपा के उम्मीदवार अनिल धीमान ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस उम्मीदवार को 8290 मतों से हराया है। दिल्ली की राजौरी गार्डन सीट पर भाजपा-अकाली गठबंधन के उम्मीदवार मनजिंदर सिंह सिरसा ने 14652 वोटों से चुनाव जीते हैं। कांग्रेस इस सीट पर दूसरे नंबर पर रही। आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार हरजीत सिंह की जमानत जब्त हो गई। यह सीट आप विधायक जरनैल सिंह के पंजाब विधानसभा चुनाव में खड़े होने के बाद खाली हुई थी। राजस्थान की धौलपुर सीट भाजपा ने जीत ली है। इस सीट के विधायक के जेल चले जाने पर उपचुनाव हुआ। भाजपा ने जेल गए विधायक की पत्नी शोभारानी को टिकट दिया था, जिन्होंने इस सीट पर कांग्रेस के बनवारी लाली शर्मा को शिकस्त दी है। 
मध्य प्रदेश की बांधवगढ़ सीट पर भी भाजपा ने जीत दर्ज की। भाजपा के शिवनारायण सिंह ने कांग्रेस की सावित्री सिंह को 25476 वोटों से हराया। यह सीट विधायक रहे ज्ञान सिंह के लोकसभा के लिए चुने जाने के चलते खाली हुई है। एमपी की अटेर सीट पर कांटे की टक्कर में कांग्रेस के हेमंत कटारे ने भाजपा के अरविंद भदौरिया को 857 मतों से हराकर इस सीट पर पार्टी का कब्जा बरकरार रखा। वहीं असम की धेमाजी सीट पर भाजपा उम्मीदवार रनौज पेगू ने जीत दर्ज की। कर्नाटक की ननजनगुड विधानसभा सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार कलाले केशवमूर्ति ने जीत दर्ज की। उन्होंने भाजपा उम्मीदवार श्रीनिवास प्रसाद को हराया है। गुंडलपेट सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार गीता उर्फ मोहन कुमारी ने भी भाजपा उम्मीदवार सीएस निरंजनाकुमार को हराया। पश्चिम बंगाल की कांथी दक्षिण सीट पर टीएमसी के चंद्रीमा भट्टाचार्य ने 40 हजार से अधिक मतों से जीत दर्ज की। पहले भी यह सीट टीएमसी के पास थी। लेकिन विधायक दिब्येंदु अधिकारी के सांसद बनने से यह सीट खाली हुई थी। इन उपचुनावों में जितना नुकसान आप पार्टी को हुआ है, उतना किसी दूसरी पार्टी को नहीं हुआ। आम आदमी पार्टी की हार ने पार्टी की साख पर झाडू फिरने के खतरे का संकेत दे दिए हैं।






Comments

अन्य खबरें

ऐतिहासिक निचले स्तर से उबरा रुपया, 22 पैसे मजबूत
ऐतिहासिक निचले स्तर से उबरा रुपया, 22 पैसे मजबूत

मुंबई... अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया मंगलवार को अमेरिकी डॉलर की तुलना में 22 पैसे मजूबत हुआ और कारोबार की समाप्ति पर एक डॉलर 91.68 रुपये का बोला गया। भारतीय मुद्रा पिछले कारोबारी दिवस पर

ईयू के साथ एफटीए से खुलेंगे नये अवसर: सीतारमण
ईयू के साथ एफटीए से खुलेंगे नये अवसर: सीतारमण

नयी दिल्ली..... वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने यूरोपीय संघ (ईयू) के साथ भारत के मुक्त व्यापार समझाैते (एफटीए) को महत्वपूर्ण क्षण बताते हुए मंगलवार को कहा कि इससे भारतीय नागरिकों के लिए अधिक अवसर

मोदी शुक्रवार को राजधानी में स्टार्टअप सम्मेलन को करेंगे संबोधित
मोदी शुक्रवार को राजधानी में स्टार्टअप सम्मेलन को करेंगे संबोधित

नयी दिल्ली... प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस के अवसर पर शुक्रवार को यहां भारत मंडपम में आयोजित विशेष कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। यह कार्यक्रम सरकार की स्टार्टअप इंडिया पहल के एक

डाक विभाग भी खुले आनलाइन बाजार मंच ओएनडीसी पर कुरियर के रूप में , गुरुवार को की पहली डिलीवरी
डाक विभाग भी खुले आनलाइन बाजार मंच ओएनडीसी पर कुरियर के रूप में , गुरुवार को की पहली डिलीवरी

नयी दिल्ली... सरकारी डाक विभाग अब लॉजिस्टिक्स सेवा प्रदाता के रूप में आल लाइन बाजार के खुले मंच 'ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स (ओएनडीसी) से जुड़ गया और इस मंच के माध्यम से की गयी आर्डर बुकिंग पर पहली