लखनऊ से हिंदी एवं उर्दू में एकसाथ प्रकाशित राष्ट्रीय दैनिक समाचार पत्र
ताजा समाचार

समाचार विवरण

डेली न्यूज़ एक्टिविस्ट

मीडिया हाउस, 16/3 'घ', सरोजिनी नायडू मार्ग, लखनऊ - 226001
फ़ोन : 91-522-2239969 / 2238436 / 40,
फैक्स : 91-522-2239967/2239968
ईमेल : dailynewslko@gmail.com
ई-पेपर : http://www.dailynewsactivist.com

मोदी-शाह,राहुल सहित कई नेताओं ने अल्मोड़ा हादसे पर जताया शोक
मोदी-शाह,राहुल सहित कई नेताओं ने अल्मोड़ा हादसे पर जताया शोक
एजेंसी    04 Nov 2024       Email   

नयी दिल्ली ... प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी समेत विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं ने सोमवार को उत्तराखंड के अल्मोड़ा में हुई बस दुर्घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है।

अल्मोड़ा में हुए बस हादसे के बाद श्री मोदी ने ट्वीट कर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने लिखा,“उत्तराखंड के अल्मोड़ा में हुए सड़क हादसे में जिन्होंने अपनों को खोया है, उनके प्रति मेरी शोक-संवेदनाएं। इसके साथ ही मैं सभी घायलों की शीघ्र कुशलता की कामना करता हूं। राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन राहत और बचाव के हरसंभव प्रयास में जुटा है।”

श्री मोदी ने अल्मोड़ा हादसे में मारे गए प्रत्येक व्यक्ति के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से दो लाख रुपए की अनुग्रह राशि देने की भी घोषणा की है। घायलों को 50,000 रुपए दिए जाएंगे।

श्री सिंह ने अल्मोड़ा हादसे को लेकर ट्वीट कर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने लिखा,“उत्तराखंड के अल्मोड़ा में हुए भीषण सड़क हादसे के बारे में जानकर अत्यंत दुख पहुंचा है। इस दुर्घटना में कई लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। मैं मृतकों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट करता हूं, साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।”

श्री शाह ने अल्मोड़ा हादसे को लेकर ट्वीट कर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने लिखा,“उत्तराखंड के अल्मोड़ा में हुई बस दुर्घटना अत्यंत दुःखद है। इस हादसे में अपना जीवन गंवाने वाले लोगों के परिजनों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त करता हूँ। स्थानीय प्रशासन द्वारा घायलों को त्वरित उपचार उपलब्ध कराया जा रहा है। ईश्वर से घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।”

श्री खरगे ने अल्मोड़ा बस हादसे को लेकर ट्वीट कर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने लिखा,“उत्तराखंड के अल्मोड़ा में जो दर्दनाक सड़क हादसे का समाचार बेहद पीड़ादायक है। कई लोगों की मृत्यु हुई है और कई घायल हैं। पीड़ित परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। शासन एवं प्रशासन से अपील है कि पीड़ितों को त्वरित मुआवजा दिया जाए और घायलों के समुचित इलाज के लिए पूरे बंदोबस्त करे। इस दुख की घड़ी में कांग्रेस पार्टी पीड़ित परिवारों के साथ है। कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं को हर संभव मदद व सेवा करनी चाहिए।”

श्री गांधी ने दुर्घटना पर शोक प्रकट करते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं से राहत और बचाव कार्य में हर संभव सहयोग करने का अनुरोध किया। उन्होंने एक्स पर किए पोस्ट में लिखा,“उत्तराखंड के अल्मोड़ा में भीषण सड़क हादसे में कई लोगों की मृत्यु का समाचार अत्यंत दुखद है। सभी शोक-संतप्त परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की आशा करता हूं। प्रशासन से अपेक्षा है कि वो सभी पीड़ित परिवारों को पूरा समर्थन दें। कांग्रेस कार्यकर्ताओं से अनुरोध है कि वो राहत और बचाव कार्य में हर संभव सहयोग करें।”

उत्तराखंड कांग्रेस ने कुमायूं मंडल के मर्चुला में हुई बस दुर्घटना पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए पीड़ित परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।

उतराखंड कांग्रेस उपाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप ने इसे अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना बताते हुए कहा है कि इसमें 45 से ज्यादा लोगों की जान गई है। सरकार की सभी एजेंसियों से युद्ध स्तर पर राहत एवं बचाव कार्य करने की अपील करते हुए उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से पीड़ितों की मदद करने का आग्रह किया है।

उन्होंने दुर्घटना के लिए सरकार को जिम्मेदार बताया और कहा कि पर्वतीय क्षेत्रों में त्योहारों तथा अन्य महत्वपूर्ण मौकों पर बसों की कमी के कारण इस तरह के हादसे अक्सर होते हैं, जिन्हें रोकने के लिए पहाड़ी क्षेत्रों में पर्याप्त बस सुविधा उपलब्ध करायी जानी चाहिए।

इस बीच राज्य की मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अल्मोड़ा के एआरटीओ प्रवर्तन को निलंबित कर घटना की मजिस्ट्रेट से जांच करने और मृतक परिजनों को चार-चार लाख रुपये और घायलों को एक-एक लाख रुपये की सहायता देने के निर्देश दिए हैं।

गौरतलब है कि अल्मोड़ा के मार्चुला के पास आज एक बस खाई में गिर गई। हादसे में 36 लोगों की मौत हो गई तथा 24 अन्य घायल हैं। इस हादसे में घायल चार लोगों को एयरलिफ्ट कर अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।






Comments

अन्य खबरें

दिल्ली के सरकारी कार्यालयों को 50 फीसदी क्षमता संग खोलने का निर्णय :राय
दिल्ली के सरकारी कार्यालयों को 50 फीसदी क्षमता संग खोलने का निर्णय :राय

नयी दिल्ली... दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली सरकार ने सरकारी दफ्तरों में पचास फ़ीसद क्षमता के साथ खोलने का निर्णय लिया गया है। सरकार के फैसले की जानकारी साझा करते हुए

‘दिल्ली-एनसीआर के सभी स्कूलों में शारीरिक कक्षाएं बंद करने का निर्देश’
‘दिल्ली-एनसीआर के सभी स्कूलों में शारीरिक कक्षाएं बंद करने का निर्देश’

नयी दिल्ली।  उच्चतम न्यायालय ने मंगलवार को निर्देश दिया कि बिगड़ती वायु गुणवत्ता के मद्देनजर राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के सभी स्कूलों को 12वीं कक्षा तक की कक्षाएं बंद करने के लिए

व्यापार मेला में राजस्थान के लोक कलाकारों ने बांधा समां
व्यापार मेला में राजस्थान के लोक कलाकारों ने बांधा समां

नयी दिल्ली।  नयी दिल्ली के प्रगति मैदान में आयोजित 43वें भारतीय अन्तरराष्ट्रीय व्यापार मेला में सोमवार की शाम एमफी थियेटर पर राजस्थान के लोक कलाकारों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों

शेखावत ने परिवार संग देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’
शेखावत ने परिवार संग देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’

नई दिल्ली।  केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा है कि फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट् गोधरा कांड के सच को सामने लाने की एक सराहनीय कोशिश हैं। श्री शेखावत ने रविवार