लखनऊ । ब्राह्मण महासभा के एवं विभिन्न संगठनों के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बुधवार को हजरतगंज में एक बैठक हुई। प्रतिभा शुक्ला राजमंत्री बाल बिकास एवं महिला पुष्टाहार विभाग उत्तर प्रदेश के आवास पर आयोजित बैठक में परशुराम सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुधीर पांडेय, सांसद एवं पूर्व मंत्री अजय मिश्रा, राष्ट्रीय अध्यक्ष ब्राह्मण महासभा केसी पांडेय, राष्ट्रीय अध्यक्षा ब्राह्मण महासभा वंदना चतुर्वेदी एवं विभिन्न संगठनों के तमाम जिलों के ब्राह्मण संगठनों के पदाधिकारी मौजूद रहे। बैठक में आगामी माह में ब्राह्मण महाकुंभ लखनऊ एवं मंडलों में होने वाले कार्यक्रमों कर रणनीति तैयार की गई। सांसद अजय मिश्रा, राष्ट्रीय अध्यक्ष केसी पांडेय, पूर्व मंत्री, राजमंत्री प्रतिभा शुक्ला व शगुन त्रिपाठी ने ब्राह्मण उत्थान के लिए हुंकार भरी।