मुंबई, 19 सितंबर (वार्ता) रुपया शुक्रवार को 4.50 पैसे मजबूत हुआ और कारोबार की समाप्ति पर एक डॉलर 88.16 रुपये का बोला गया।
पिछले कारोबारी दिवस पर भारतीय मुद्रा 35.50 पैसे टूटकर 88.2050 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुई थी।
रुपये में आज काफी उतार-चढ़ाव देखा गया। यह दो पैसे गिरकर 88.2250 रुपये प्रति डॉलर पर खुला और पूरे दिन 88.0650 रुपये प्रति डॉलर और नीचे 88.3425 रुपये प्रति डॉलर तक गया।
निजी एवं सार्वजनिक बैंकों की डॉलर बिकवाली से रुपये को मजबूती मिली है। हालांकि शेयर बाजार की गिरावट से भारतीय मुद्रा की बढ़त सीमित रही।