आगरा.... उत्तर प्रदेश में आगरा के खैरागढ़ क्षेत्र में दो अक्टूबर को मूर्ति विसर्जन के दौरान उटंगन नदी में डूबे सभी 12 श्रद्धालुओं के शवों को पांच दिन तक चले ऑपरेशन में बरामद कर लिया गया है।
मंगलवार शाम छह बजे तलाशी अभियान पूरा हो गया। इस ऑपरेशन में सेना के साथ एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, पीएसी के जवान लगे थे। माता की मूर्ति विसर्जन के दौरान पहले दो युवक डूबे थे और दोनों युवकों को बचाने की कोशिश में 13 लोग डूबे थे जिनमें एक को बाहर निकाल लिया गया था। प्रशासन के मुताबिक ओमपाल, गगन, मनोज, हरेश, अभिषेक, वीनेश, दीपक, गजेन्द्र, करन, ओके, भगवती, और सचिन के शव बरामद किये गयें जबकि विष्णु का इलाज अस्पताल में चल रहा है।
दो अक्टूबर को हुई इस घटना के पहले दिन शवों की तलाश में स्थानीय गोताखोर और पुलिस के जवान लगे रहे थे लेकिन कुछ ही शव निकल पाये थे। आठ लोगों को निकालना मुश्किल हो रहा था। इस ऑपरेशन को कामयाब बनाने के लिए सेना के जवान भी बुलाये गये थे। सेना ने कमान संभाली तो चार शव और निकाल लिये गये। सभी टीमों ने काम किया फिर भी शव नदी में से नहीं निकल पाये। शवों निकालने के लिये नदी के बहाव को रोका गया। नदी के पास में एक वैकल्पिक रास्ता बनाया गया जिससे पानी का रूख मोड़ा गया। नदी में जब पानी कम हो गया उसके बाद फिर से शवों की तलाश की गयी और आखिर कार इस तरह से पांच दिनों तक चले ऑपरेशन में सभी 12 शवों को निकाला गया।