मुंबई... लगातार तीन दिन की गिरावट के बाद मंगलवार को अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया सात पैसे मजबूत हुआ और कारोबार की समाप्ति पर एक डॉलर 88.70 रुपये का बोला गया।
भारतीय मुद्रा सोमवार को 6.50 पैसे टूटकर 88.77 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुई थी।
रुपया आज 22 पैसे की बढ़त में 88.55 रुपये प्रति डॉलर पर खुला और एक समय 88.28 रुपये प्रति डॉलर तक मजबूत हो गया था, लेकिन बाद में डॉलर की मांग बढ़ने से रुपये पर दबाव आ गया। दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर के 0.20 प्रतिशत मजबूत होने और शेयर बाजार की गिरावट से रुपये पर दबाव रहा। हालांकि बैंकों की डॉलर खरीद और कच्चे तेल की कीमत में नरमी से रुपये को समर्थन मिला।