नई दिल्ली.... बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के नेतृत्व में ‘हिंदू सनातन एकता पदयात्रा 2.0’ शुक्रवार को दिल्ली के इंद्रप्रस्थ से शुरू हुई। यह यात्रा वृंदावन तक जाएगी। इस यात्रा में धीरेंद्र शास्त्री के साथ कथावाचक जया किशोरी भी रहेंगी। जय किशोरी ने एक वीडियो जारी कर इसकी जानकारी दी है।
जया किशोरी ने कहा- हरे कृष्णा, जय सीताराम, मुझे बताते हुए खुशी हो रही है कि बागेश्वर वाले बाबा इस बार फिर सनातन हिंदू जोड़ो यात्रा लेकर आ रहे हैं। मैं भी इस यात्रा में 7 से 16 नवंबर तक शामिल होने वाली हूं। आप सभी सनातनियों से निवेदन है कि आप सभी आएं। पूरी दुनिया के सामने एकता का स्वरूप प्रदान करें। यात्रा से पहले सुबह 9 बजे दिल्ली के कात्यायनी मंदिर परिसर में संत-महात्माओं की उपस्थिति में मंचीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के बाद संतों की ओर से सौंपे गए धर्म ध्वज को लेकर बागेश्वर बाबा के नेतृत्व में यात्रा वृंदावन के लिए रवाना हुई। यात्रा से हिंदुओं का डर खत्म होगा। हिंदू एक होगा। पूरी दुनिया को हिंदुओं की ताकत का पता लगेगा। ये तनातनी के लिए नहीं, सनातनियों के लिए पदयात्रा है।
हमें मुसलमानों से भी दिक्कत नहीं। यदि वे गजवा ए हिंद कहेंगे, तो हम भगवा ए हिंद बनाकर रहेंगे। यदि वह सर तन से जुदा की बात करेंगे, तो पाकिस्तान में 9 जगह पटाखे फूटे। हमारे पास पटाखे तो हैं नहीं, लेकिन सेना तो फोड़ ही सकते हैं। जब पाकिस्तान इस्लामिक राष्ट्र हो सकता है, तो 80 फीसदी हिंदू वाला भारत हिंदू राष्ट्र हो जाए। ये राजनीतिक नहीं आध्यात्मिक पदयात्रा है। हम चाहते हैं कि जातियां तो रहें, लेकिन उसका अहंकार न रहें। धर्म विरोधी और देश को बिगाड़ने वालों की ठठरी बंधेगी। भारत में जन्म लेने वाला व्यक्ति सनातनी है। जो सनातनी नहीं, वह तनातनी है।
हमारी श्रृंखलाएं अलग हों, संकल्प एक रखना। नदियां अलग-अलग हों। जैसे सभी नदियां समुद्र में मिलती हैं, वैसे हम सब हिंदुओं की जातियां भले ही अलग-अलग हों, लेकिन हम हिंदू एक हों। भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने के लिए, हिंदुओं को जगाने के लिए तन मन हिंदू, रग-रग हिंदू, हर घर हिंदू, हर हिंदुस्तानी हिंदू। इस भाव को प्रबल करने के लिए हिंदुत्व की विचारधारा अपनाएं।