नयी दिल्ली.... पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बुधवार को क्षेत्र के राज्यों में कृषि और बागवानी को बढ़ावा देने एवं किसानों की आय बढ़ाने के उद्देश्य से एक रणनीति तैयार करने के लिए महत्वपूर्ण बैठक की।
इस बैठक में सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग, त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा, असम, अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम के कृषि मंत्री तथा मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे।
बैठक में मूल्य शृंखला और बाजार संबंधों में मौजूद महत्वपूर्ण कमियों को दूर करने की आवश्यकता पर विचार-विमर्श किया गया। आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, इस बैठक में क्षेत्र की अंतर्निहित शक्तियों का उपयोग करके कृषि-बागवानी पारिस्थितिकी तंत्र को सुदृढ़ करने पर चर्चा की गयी।
बैठक में फसल कटाई के बाद होने वाले नुकसान को कम करने और खर्चों को घटाने के तरीकों की पहचान करने पर चर्चा हुई। बैठक में मूल्य शृंखला के उत्पादन, फसल कटाई के बाद प्रसंस्करण, विपणन और रसद क्षेत्रों में मौजूदा बाधाओं की व्यवस्थित रूप से पहचान करने, जरूरी हस्तक्षेपों को प्राथमिकता देने और उपयुक्त निवेश तंत्र तैयार करने की जरूरत पर भी चर्चा की गयी।
बैठक में सुझाव दिया गया की शुरुआत एक उत्पाद के चयन से हो और उत्पाद-विशिष्ट लक्ष्यों एवं निवेश आवश्यकताओं के साथ सुस्पष्ट अल्पकालिक, मध्यमकालिक और दीर्घकालिक योजनाओं के जरिये इसकी संपूर्ण मूल्य शृंखला को कवर किया जाये। बैठक में किसानों को होने वाले लाभ का आकलन करने पर भी जोर दिया गया।