लखनऊ से हिंदी एवं उर्दू में एकसाथ प्रकाशित राष्ट्रीय दैनिक समाचार पत्र
ताजा समाचार

समाचार विवरण

डेली न्यूज़ एक्टिविस्ट

मीडिया हाउस, 16/3 'घ', सरोजिनी नायडू मार्ग, लखनऊ - 226001
फ़ोन : 91-522-2239969 / 2238436 / 40,
फैक्स : 91-522-2239967/2239968
ईमेल : dailynewslko@gmail.com
ई-पेपर : http://www.dailynewsactivist.com

नई जंग के लिए नई रणनीति जरूरी
नई जंग के लिए नई रणनीति जरूरी
एजेंसी    15 Jan 2026       Email   

नई दिल्ली .... जयपुर की सड़कों पर ब्रह्मोस मिसाइल, भीष्म, अर्जुन टैंक, पिनाका लॉन्चर, रोबोटिक डॉग्स का प्रदर्शन किया गया। आसमान में अटैक हेलिकॉप्टर अपाचे ने दुश्मनों के होश उड़ाने वाले करतब दिखाए। नाल (बीकानेर) एयरबेस से उड़ान भरकर आए जगुआर फाइटर जेट की खूबियों से भी आमलोग रू-ब-रू हुए। आर्मी एरिया से बाहर पहली बार आर्मी-डे परेड गुरुवार को जयपुर में हुई। जगतपुरा के महल रोड पर हजारों लोग इस कार्यक्रम के साक्षी बने। उधर, ऑपरेशन सिंदूर में शहीद हुए 1 पैरा स्पेशल फोर्स के जवान लान्स नायक प्रदीप कुमार की मां सेना मेडल लेते हुए मंच पर बेहोश हो गईं। इन्हें सैन्य अधिकारियों ने संभाला। 
उन्हें तुरंत मंच से उतारकर एंबुलेंस से हॉस्पिटल ले जाया गया। परेड की शुरुआत ऑपरेशन सिंदूर में शहीद हुए जवानों को सेना मेडल (वीरता) से सम्मानित करने के साथ हुई थी। इसके बाद गैलेंट्री अवॉर्ड से सम्मानित आर्मी ऑफिसर्स ने परेड कमांडर को सलामी दी। अशोक चक्र, परमवीर चक्र और महावीर चक्र से सम्मानित आर्मी ऑफिसर्स परेड को लीड कर रहे थे। आर्मी चीफ जनरल उपेन्द्र द्विवेदी ने बताया पिछले कुछ सालों में भारतीय सेना की सोच में साफ बदलाव आया है। सेना अब सिर्फ मौजूदा चुनौतियों तक सीमित नहीं है, बल्कि भविष्य के युद्धों की तैयारी पर भी गंभीरता से काम कर रही है। इसी दिशा में नए स्ट्रक्चर तैयार किए जा रहे हैं। उन्हें भविष्य की जरूरतों के अनुसार ट्रेन किया जा रहा है। इस परिवर्तन प्रक्रिया के तहत भैरव बटालियन, अग्नि प्लाटून्स, शक्ति बाण रेजिमेंट और दिव्यास्त्र बैटरी जैसी नई इकाइयां खड़ी की गई हैं। इनकी झलक आर्मी डे परेड में देखने को मिली। उन्होंने बताया- ये संरचनाएं भविष्य की चुनौतियों के अनुरूप एक रिस्पॉन्सिव और मिशन ओरिएंटेड सेना के निर्माण को दिखाती हैं। जनरल द्विवेदी ने बताया आज की परेड में दिव्यास्त्र और शक्ति बाण जैसी यूनिट्स की ताकत भी देखने को मिली। आधुनिक ड्रोन 400 मीटर से लेकर 400 किलोमीटर, यहां तक कि 800 किलोमीटर तक जाने की क्षमता रखते हैं। ऐसे ड्रोन पूरे युद्ध क्षेत्र में घूमकर जरूरत के मुताबिक स्ट्राइक करने, इन्फॉर्मेशन देने और कार्रवाई करने में सक्षम होते हैं। इसके लिए सेना को नए ऑर्गेनाइजेशन और सुपर स्पेशियलिटी ट्रेनिंग वाले जवानों की जरूरत है, जो टारगेट की पहचान, ऑपरेशन और 78वीं आर्मी डे परेड के समापन के बाद सेनाध्यक्ष जनरल उपेन्द्र द्विवेदी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। आर्मी चीफ जनरल उपेन्द्र द्विवेदी ने कहा युद्ध 4 दिन चलेगा या 4 साल, यह पहले से कोई नहीं बता सकता, इसका अंदाजा युद्ध क्षेत्र में ही लगता है। ऐसे में अगर देश को लंबी लड़ाई लड़नी है तो सेना का साजो-सामान देश में ही बनना चाहिए। जरूरत पड़ने पर उसकी रिपेयरिंग भी भारत में ही होनी चाहिए।
तीन किमी में हुई आर्मी-डे परेड : सेना की आर्मी डे परेड महल रोड, जीवन रेखा हॉस्पिटल चौराहा से बॉम्बे हॉस्पिटल चौराहा तक तीन किलोमीटर में हुई। परेड को देखने डेढ़ लाख से ज्यादा लोग पहुंचे। 18 जगह पार्किंग व्यवस्था की गई थी।
सेना ने किया 46 मीटर के मॉड्यूलर ब्रिज का प्रदर्शन : भारतीय सेना का 46 मीटर का मॉड्यूलर ब्रिज एक तेजी से तैयार होने वाला मैकेनिकल ब्रिजिंग सिस्टम है, जो नदियों और खाई को जल्दी से क्रॉस करने में मदद करता है। इसका भी परेड के दौरान प्रदर्शन किया गया।
भारत-नेपाल के बीच मित्रता का संदेश देता आर्मी बैंड : जयपुर में जगतपुरा के महल रोड पर नेपाल आर्मी बैंड इस सेना दिवस परेड में शामिल है। यह भारत और नेपाल की सेना के बीच स्थायी मित्रता का संदेश दे रहा है।
आर्मी ऑफिसर्स परेड को लीड कर रहे : जयपुर में जगतपुरा के महल रोड पर 78वीं सेना दिवस परेड शुरू हो चुकी है। परमवीर चक्र, अशोक चक्र, महावीर चक्र, कीर्ति चक्र और ऑपरेशन सिंदूर वीर चक्र से सम्मानित आर्मी ऑफिसर्स परेड को लीड कर रहे हैं। देश के सर्वोच्च वीरता सम्मान पाने वाले इन अधिकारियों की अगुवाई में परेड आगे बढ़ रही है, जिसमें सेना की बहादुरी, त्याग और अनुशासन की झलक दिखा रही है।
मिजोरम के राज्यपाल मुख्य अतिथि : परेड में मुख्य अतिथि के तौर पर मिजोरम के राज्यपाल जनरल वीके सिंह शामिल हुए हैं। उनके साथ राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान समेत कई गणमान्य और सेना के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद हैं।






Comments

अन्य खबरें

मोदी शुक्रवार को राजधानी में स्टार्टअप सम्मेलन को करेंगे संबोधित
मोदी शुक्रवार को राजधानी में स्टार्टअप सम्मेलन को करेंगे संबोधित

नयी दिल्ली... प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस के अवसर पर शुक्रवार को यहां भारत मंडपम में आयोजित विशेष कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। यह कार्यक्रम सरकार की स्टार्टअप इंडिया पहल के एक

डाक विभाग भी खुले आनलाइन बाजार मंच ओएनडीसी पर कुरियर के रूप में , गुरुवार को की पहली डिलीवरी
डाक विभाग भी खुले आनलाइन बाजार मंच ओएनडीसी पर कुरियर के रूप में , गुरुवार को की पहली डिलीवरी

नयी दिल्ली... सरकारी डाक विभाग अब लॉजिस्टिक्स सेवा प्रदाता के रूप में आल लाइन बाजार के खुले मंच 'ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स (ओएनडीसी) से जुड़ गया और इस मंच के माध्यम से की गयी आर्डर बुकिंग पर पहली

मणिकर्णिका घाट पर बुलडोजर से धरोहर को मिटाना दुर्भाग्यपूर्ण : प्रियंका
मणिकर्णिका घाट पर बुलडोजर से धरोहर को मिटाना दुर्भाग्यपूर्ण : प्रियंका

नयी दिल्ली..... कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के मणिकर्णिका घाट पर बुलडोजर चलाकर मोदी योगी की डबल इंजन सरकार देश की सदियों

बेंगलुरु-विजयवाड़ा एक्सप्रेसवे पर 24 घंटे में 29 किमी सड़क बनी
बेंगलुरु-विजयवाड़ा एक्सप्रेसवे पर 24 घंटे में 29 किमी सड़क बनी

नई दिल्ली .... एनएचएआई ने आंध्र प्रदेश में बेंगलुरु-कडप्पा-विजयवाड़ा इकोनॉमिक कॉरिडोर पर दो गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाए हैं। राजपथ इंफ्राकॉन प्राइवेट लिमिटेड ने 24 घंटे में 28.95 (14.5 किमी डबललेन)