नयी दिल्ली.... सहकारिता राज्य मंत्री कृष्ण पाल ने बुधवार को राज्यसभा को बताया कि सौ बहुराज्यीय सहकारी समितियों को अनियमितताओं के कारण पूरी तरह समाप्त करने की प्रक्रिया चल रही है।
इसके अलावा इन समितियों द्वारा संचालित सात बैंकों में धोखाधड़ी तथा अनियमितताओं की भी जांच चल रही है।
श्री कृष्ण पाल ने पूरक प्रश्नों के जवाब में यह बात कही।
उन्होंने कहा कि सहकारी समितियों में धोखाधड़ी रोकने के लिए सरकार ने अनेक कदम उठाये हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ने 54 पहल शुरू की हैं जिससे कि सहकारिता क्षेत्र अच्छी तरह से फले फूलें।
श्री कृष्ण पाल ने कहा कि सहकारिता मंत्रालय बनने के बाद दो सौ 56 नयी समितियां बनी हैं। इससे पहले इनकी संख्या 1702 थी। उन्होंने कहा कि सौ समितियों में अनियमितताओं के कारण इन्हें पूरी तरह समाप्त करने की कार्यवाही चल रही है। इसके अलावा समितियों द्वारा संचालित सात बैंकों में भी धोखाधड़ी की जांच चल रही है।
उन्होंने कहा कि सरकार इन समितियों में धोखाधड़ी रोकने के लिए प्रतिबद्ध है और इस तरह के मामलों में सख्त कार्रवाई की जाती है।