कुवैत सिटी/नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का रविवार को कुवैत सिटी के बयान पैलेस में औपचारिक स्वागत किया गया और उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर से सम्मानित किया गया। श्री मोदी की कुवैती नेतृत्व के साथ द्विपक्षीय वार्ता करने से पहले कुवैत के प्रधानमंत्री शेख अहमद अब्दुल्ला अल-अहमद अल-सबा ने उनकी अगवानी की। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने ‘एक्स’ पर कहा, “प्रधानमंत्री की ऐतिहासिक यात्रा पर विशेष स्वागत! प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का बयान पैलेस में पहुंचने पर औपचारिक स्वागत और गार्ड ऑफ ऑनर। कुवैत के प्रधानमंत्री महामहिम शेख अहमद अब्दुल्ला अल-अहमद अल-सबा ने गर्मजोशी से स्वागत किया। महामहिम अमीर, क्राउन प्रिंस और कुवैत के प्रधानमंत्री के साथ व्यापक बातचीत होगी। कुवैत द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, कुवैती और भारतीय पक्षों ने दोनों मित्र देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों, लोगों, विभिन्न क्षेत्रों में संबंधों को बढ़ावा देने के साधनों, सहयोग के विस्तार, आम चिंता के प्रमुख मुद्दों तथा क्षेत्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय क्षेत्रों में नवीनतम विकास पर चर्चा की।