शहरहवा मेला के मद्देनजर एसडीएम ने मेला क्षेत्र का निरीक्षण कर मातहतों को दिए निर्देश
हलिया मिर्ज़ापुर: क्षेत्र के सुप्रसिद्ध गड़बड़ा धाम में लगने वाले शहरहवा मेला के एक दिन पूर्व रविवार को लगभग 70 हजार श्रद्धालुओं ने शीतला माता का दर्शन पूजन कर अपनी मनोकामना पूरी की।देर शाम तक शीतला माता का दर्शन पूजन करने के लिए श्रद्धालु कतार में लगे रहे।सोमवार को शहरहवा मेला को देखते हुए रविवार दोपहर से ही भक्तों की भारी भीड़ उमड़ने लगी। मेला क्षेत्र में बस,आटो, ई-रिक्शा का तांता लगा रहा। मेला क्षेत्र में देर शाम तक करीब एक लाख भक्तों का जमावड़ा लग सकता है।दूरदराज से आए दर्शनार्थी पेड़ों की छांव और टेंट तंबू लगाकर मेला क्षेत्र में रात्रि में निवास करेंगे। शाम चार बजे एसडीएम लालगंज आसाराम वर्मा गड़बड़ा धाम पहुंचे। शीतला माता का दर्शन पूजन करने के बाद एसडीएम ने मेला क्षेत्र का चतुर्दिक निरीक्षण किया। एसडीएम ने ठंड को देखते हुए मेला क्षेत्र में अलाव जलाने के लिए ग्राम प्रधान और लेखपालों को निर्देश दिया। एसडीएम ने नदी पर बने स्नान घाटों का निरीक्षण किया। मेला क्षेत्र में मोबाइल शौचालय का निरीक्षण किया पानी की पर्याप्त व्यवस्था करवाए जाने हेतु एडीओ पंचायत रुपेश श्रीवास्तव को निर्देशित किया।भीड़ को नियंत्रित करने तथा दर्शनार्थियों की सुरक्षा को लेकर थानाध्यक्ष हलिया वीरेंद्र सिंह को निर्देशित किया। मंदिर परिसर में दर्शनार्थियों की सुरक्षा को लेकर विशेष एहतियात बरतने का संम्बंधित को निर्देशित किया। एसडीएम लालगंज आसाराम वर्मा ने बताया कि गड़बड़ा धाम मेला को देखते हुए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। दर्शनार्थियों की सुरक्षा को लेकर थानाध्यक्ष हलिया को दिशा-निर्देश दिए गए हैं। शुद्ध पेयजल की व्यवस्था हेतु ग्राम प्रधान पनकली को निर्देशित किया गया है। ग्राम प्रधान ने सेवटी नदी घाट पर महिलाओ को वस्त्र बदलने क़े लिए कमरा बनवाया है मंदिर पुजारी मंगलधारी मिश्र ने बताया कि शहरहवा मेला की पूर्व संध्या पर करीब 70 हजार श्रद्धालुओं ने दर्शन पूजन कर मनोकामना पूरी की। इस दौरान प्रकाश चंद शुक्ल, ज्ञान चंद शुक्ल, सुभाष चंद शुक्ल ने बताया की सीसी टीवी कैमरे के निगरानी व बीस वाले टियर्स दर्शनार्थियों के सहयोग में लगाए गए है।