लखनऊ से हिंदी एवं उर्दू में एकसाथ प्रकाशित राष्ट्रीय दैनिक समाचार पत्र
ताजा समाचार

समाचार विवरण

डेली न्यूज़ एक्टिविस्ट

मीडिया हाउस, 16/3 'घ', सरोजिनी नायडू मार्ग, लखनऊ - 226001
फ़ोन : 91-522-2239969 / 2238436 / 40,
फैक्स : 91-522-2239967/2239968
ईमेल : dailynewslko@gmail.com
ई-पेपर : http://www.dailynewsactivist.com

महिला होमगार्ड के दबंग दामाद ने गरीब की गुमटी को किया क्षतिग्रस्त
महिला होमगार्ड के दबंग दामाद ने गरीब की गुमटी को किया क्षतिग्रस्त
Daily News Network    08 Dec 2024       Email   

- नुकसान की भरपाई करने के बयाज पीड़ि़ता को दी जा रही धमकी

- पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए आगे आये शहर कोतवाल

गाजीपुर। महिला होमगार्ड के दामाद की खुलेआम गुंडई से आजिज आई एक महिला ने रविवार को शहर कोतवाल दीनदयाल पाण्डेय से मदद की गुहार लगाई। पीड़िता का आरोप है कि महिला होमगार्ड की शह पर उसके मनबढ़ दामाद ने शराब के नशे में उसके एकमात्र रोजगार का सहारा उसकी गुमटी को तहस-नहस कर दिया है। कोतवाली में मदद की गुहार लगाने पहुंची पीड़िता शहर कोतवाल के सामने फफककर रो पड़ी। उसकी पीड़ा समझते ही शहर कोतवाल ने गोराबाजार चौकी इंचार्ज को निर्देश दिया कि वह तत्काल मामले की जांच कर पीड़िता को न्याय दिलाये। 

यह है मामला

शहर कोतवाली के वार्ड नम्बर-25 में स्थित कांशीराम कालोनी के आवास संख्या 535/409 निवासिनी शबनम के अनुसार उसका परिवार आर्थिक रुप से काफी कमजोर है। उसका पति भी बेरोजगार है। इसलिए वह अपना और अपने परिवार का भरण-पोषण करने के लिए अपने आवास के सामने एक गुमटी में अंडा व चाय समेत अन्य छोटे-मोटे घरेलू सामनन बेचती है। उसकी की कमाई से वह अपने परिवार का गुजारा करती है। 21 नवम्बर की रात में पास ही के आवास में रहने वाले राजू पाण्डेय जो कि एक महिला होमगार्ड गुड्डी मिश्रा का दामाद है वह शराब के नशे में अपनी बाइक लेकर और और बाइक से जान बूझकर धक्का मारकर उसकी गुमटी को क्षतिग्रस्त कर दिया। इस दौरान शबनम गुमटी के पास ही चारपाई बिछाकर सोई हुई थी। संयोग ही ठीक था कि उसकी नींद खुल गई और वह मौके से दूर हट गई। वरना कोई बड़ा हादसा भी हो सकता था। 

दबंगों ने नहीं दिया मुआवजा

पीड़िता शबनम के अनुसार इसकी शिकायत जब उसने महिला होमगार्ड से की तो उन्होंने पहले यही कहा कि उसके नुकसान की वह भरपाई कर देगी, लेकिन बाद में वह अपने वादे से मुकर गई और अब नुकसान की अदायगी की बात करने पर वह कहती है कि मैं कोई भरपाई नहीं करुंगी। तुम्हें जो करना है वह कर लो। 

गोराबाजार पुलिस चौकी में नहीं हुई सुनवाई

पीड़िता ने बताया कि सबसे पहले वह अपनी शिकायत लेकर गोराबाजार पुलिस चौकी में पहुंची थी। वहा पुलिसकर्मियों ने महिला होमगार्ड से बात भी की, लेकिन उसने नुकसान की भरपाई करने से साफ तौर पर इनकार कर दिया। ऐसे में पुलिसकर्मियों ने मुझसे कहा कि वह वापस चली जाये और कोर्ट का सहारा ले, क्योकि उसे विपक्षी मुआवजा नहीं देंगे। 

पीड़िता की जुबानी

शबनम ने बताया कि उसके पास आजीविका का कोई और सहारा नहीं है। पति बेरोजगार है। बेटे और बेटियों का पेट भरने के लिए वह दुकान चलाती थी, लेकिन जबसे उसकी दुकान क्षतिग्रस्त हुई है तबसे उसके सामने रोजी-रोटी का संकट आन पड़ा है। शहर कोतवाल ने उन्हें भरोसा दिया है कि उसके साथ न्याय होगा। उसने बताया कि महिला होमगार्ड गुड्डी मिश्रा के शह पर उनकी बेटी और दामाद पूरे मुहल्ले में आतंक फैलाये हुए है। 

वर्जन

मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई का निर्देश गोराबाजार पुलिस चौकी प्रभारी को दे दिया गया है। यदि पांच दिन के भीतर आरोपी पक्ष के लोगों ने नुकसान की भ्रपाई नहीं की तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी। दीनदयाल पाण्डेय- शहर कोतवाल






Comments

अन्य खबरें

जदयू ने केजरीवाल को बताया मौकापरस्त, दिल्ली में चलेगा अभियान
जदयू ने केजरीवाल को बताया मौकापरस्त, दिल्ली में चलेगा अभियान

नयी दिल्ली।  जनता दल यूनाइटेड- जदयू ने मंगलवार को कहा कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल के विरुद्ध अभियान चलाया जायेगा और उनके ‘पाखंड’ की पोल खोली जायेगी। जदयू के

एक राष्ट्र एक चुनाव विधेयक पर जेपीसी की पहली बैठक आठ जनवरी को
एक राष्ट्र एक चुनाव विधेयक पर जेपीसी की पहली बैठक आठ जनवरी को

नई दिल्ली।  मोदी सरकार की महत्वाकांक्षी पहल ‘एक देश एक चुनाव’ से संबंधित दो विधेयकों पर संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) की पहली बैठक आठ जनवरी को होगी। संविधान (एक सौ उनतीसवां संशोधन)

कृषि और ग्रामीण विकास के बिना विकसित राष्ट्र संभव नहीं: धनखड़
कृषि और ग्रामीण विकास के बिना विकसित राष्ट्र संभव नहीं: धनखड़

नयी दिल्ली।  उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने रविवार को कहा कि ग्रामीण भारत और कृषि विकास के बिना विकसित राष्ट्र का स्वप्न पूरा करना संभव नहीं है। श्री धनखड़ ने उप राष्ट्रपति भवन में चौधरी

कुवैत में मोदी का औपचारिक स्वागत, दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर
कुवैत में मोदी का औपचारिक स्वागत, दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर

कुवैत सिटी/नयी दिल्ली।  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का रविवार को कुवैत सिटी के बयान पैलेस में औपचारिक स्वागत किया गया और उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर से सम्मानित किया गया। श्री मोदी की कुवैती