बांदा। बांदा शासन की चल रही योजनाओं के अंतर्गत कड़कती ठंड को दृष्टिगत रखते हुए योगी सरकार के आदेशानुसार ग्राम पंचायत जमालपुर विकास खंड बड़ोखर खुर्द सदर तहसील के अंतर्गत ग्राम प्रधान रमाकांती शुक्ला की अध्यक्षता में गरीब असहाय विकलांग ब्रद्ध एवम विधवा महिलाओं को कंबल वितरित किए गए।करीब एक सैकड़ा पात्र व्यक्तियों को सहकार भारती के प्रदेश कार्यसमिति के सद्यस्य शिवचरण शुक्ला व सदर तहसील ग्राम पंचायत जमालपुर के लेखपाल राकेश गुप्ता ने विकलांग एवम ब्रद्धो को घर घर जाकर कंबल वितरित किए जहा ग्राम वासियों ने प्रदेश की योगी सरकार की सराहना करते हुए ग्राम प्रधान की कार्यशैली की भी भूरि भूरि प्रसंशा की गई।