जमालपुर मिर्जापुर। क्षेत्र के खेमईबरी गांव में गुरुवार की सुबह दो पक्षों में गली के विवाद को लेकर हुई जमकर मारपीट में एक पक्ष से मां और पुत्री गंभीर रूप से घायल हो गई है। सुबह गली के विवाद में दोनों पक्षों में मारपीट हो गयी। जिसमे राममूरत (55) धीरज (25) विजय (21) सीता देवी (55) एवं राधिका पटेल (21) गंभीर रूप से घायल हो गये। सीता एवं राधिका को सीएचसी केंद्र पर इलाज के लिए लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों की गंभीर चोट को देखते हुए ट्रामा सेंटर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया। पीड़ित राममूरत सिंह ने थाने में पांच लोगों के खिलाफ तहरीर देकर मारपीट कर घायल करने का आरोप लगाते हुए न्याय की गुहार लगाई है।