इटली। इटली की राजधानी रोम में शनिवार सुबह एक गैस स्टेशन पर जोरदार धमाका हो गया। इस हादसे में कम से कम 20 लोग घायल हो गए हैं, जिनमें 8 पुलिसकर्मी और एक दमकलकर्मी भी शामिल हैं।
सुबह करीब 8 बजे धमाके की आवाज सुनते ही आसपास के इलाकों में दहशत फैल गई। मौके से उठता काले धुएं और आग का बड़ा गुबार दूर-दूर तक नजर आया।
रोम के मेयर रॉबर्टो गुआल्टिएरी ने बताया कि ज्यादातर लोगों को हल्की चोटें आई हैं और सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल धमाके के कारणों की जांच की जा रही है।
अधिकारियों ने इलाके को खाली करवा दिया है और सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।