नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने नरेला इलाके में एक मुठभेड़ के बाद दो खतरनाक बदमाशों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी हाल ही में रोहतक में हुए एक हत्या के मामले में शामिल थे।
सूत्रों के मुताबिक, ये दोनों बदमाश कुख्यात हिमांशु भाऊ गैंग से जुड़े हुए हैं और गैंगवार के दौरान हत्या की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस को सूचना मिली थी कि ये आरोपी दिल्ली में छिपे हुए हैं। इसी आधार पर स्पेशल सेल की नॉर्दर्न रेंज टीम ने नरेला इलाके में देर रात जाल बिछाया।
जैसे ही दोनों बदमाश वहां पहुंचे, पुलिस ने उन्हें सरेंडर करने के लिए कहा। लेकिन बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाब में पुलिस ने भी गोली चलाई और दोनों को काबू में ले लिया। मुठभेड़ में दोनों बदमाशों के पैरों में गोली लगने से वे घायल हो गए।
फिलहाल दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और आगे की पूछताछ जारी है। पुलिस का कहना है कि इनकी गिरफ्तारी से गैंगवार से जुड़े कई मामलों में अहम सुराग मिलने की उम्मीद है।