चुनार। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के बैनर तले दर्जनों की संख्या में शिक्षकों ने विधायक अनुराग सिंह को ज्ञापन सौंपकर पेयरिंग के नाम पर विद्यालयों को बंद करने के निर्णय का विरोध किया। संघ के ब्लॉक अध्यक्ष संजय कुमार सिंह, मंत्री हिमांशु कुमार सिंह व पूर्व अध्यक्ष प्रदीप सिंह ने ज्ञापन में कहा कि शासन द्वारा विद्यालयों के छात्र संख्या के आधार पर प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालयों का समायोजन किया जा रहा है। जिससे ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों की शिक्षा बाधित होगी। उन्होंने कहा कि 150 से कम संख्या वाले प्राथमिक विद्यालय 100 से कम नामांकन वाले उच्च प्राथमिक विद्यालयों को प्रधानाध्यापक विहीन करते हुए हजारों प्रधानाध्यापकों को सरप्लस घोषित कर दिया गया है। संविलयन प्रक्रिया के चलते छात्रों को दूर के विद्यालय जाना पड़ेगा और ये ग्रामीण समाज के हितों के विपरीत है। शिक्षको ने कहा कि विद्यालय बंद होने से न केवल बच्चों की शिक्षा प्रभावित होगी, बल्कि शिक्षकों और ग्रामीणों के बीच असंतोष भी उत्पन्न होगा। उन्होंने मांग की कि विद्यालयों के मर्जर योजना पर पुनर्विचार कर ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों के हित में निर्णय लिया जाए।इस दौरान राकेश सिंह,मंगला प्रसाद सिंह,प्रवीण मिश्रा, संतोष सिंह, सत्यप्रकाश सिंह,शिवश्याम सिंह सहित दर्जनों शिक्षक उपस्थित रहे।