बलरामपुर। गैसड़ी विकास खंड के गौरा चौराहा थाना क्षेत्र के पिपरा बाजार निवासी अमरजीत जयसवाल के घर में शनिवार भोर लगभग दो बजे शॉर्ट सर्किट के चलते आग लग गई। आग से कपड़े, फ्रिज, एलसीडी टीवी और घर में रखा हुआ राशन समेत गृहस्थी की चीजें जल कर राख हो गईं। लगभग दो लाख रुपयों के संपत्ति की क्षति का अनुमान लगाया जा रहा है। बताया जाता है कि रात में बिजली की बार-बार ट्रिपिंग हो रही थी। इसी बीच संभवतः हाई वोल्टेज के चलते तारों में आग लग गयी। उस समय घर के सभी लोग सो रहे थे। पीड़ित ने बताया कि अग्निकांड की सूचना हल्का लेखपाल रणधीर नाथ को दी गई है।