राजगढ़ मीरजापुर। विकासखंड राजगढ़ के ब्लॉक मुख्यालय सभागार में रविवार को डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी
का जन्मदिवस धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मड़िहान विधायक रमा शंकर सिंह पटेल ने कार्यक्रम के शुरुआत में डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मंडल अध्यक्ष डॉ सुनीता सिंह ने आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम में सभा को संबोधित करते हुए जिले के महामंत्री एवं विशिष्ट अतिथि दिनेश वर्मा ने डॉक्टर मुखर्जी के जीवन काल पर विस्तार से प्रकाश डाला। महामंत्री ने कहा कि हमारे देश के आजादी में श्यामा प्रसाद मुखर्जी का विशेष योगदान है। डॉ मुख़र्जी ने एक ही देश में दो तरह के राष्ट्रीय ध्वज दो तरह के संविधान का विरोध किया था। भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के विरोधाभास के कारण उन्होंने पार्टी से इस्तीफा भी दे दिया। देश के आजादी हेतु जन संघ पार्टी का निर्माण किया।
सभा को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि रामाशंकर पटेल ने बताया कि हमारे देश के आजादी में डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी का विशेष योगदान रहा । उनके योगदान को हमारा देश कभी नहीं भूल सकता। सभा का संचालन सुजीत केसरी ने किया। कार्यक्रम में पूर्व मंडल अध्यक्ष प्रवीण कुमार पांडे, राजबहादुर सिंह, सहेद्र मौर्य महामंत्री राजगढ़, रामनरेश विश्वकर्मा , हेमलता सिंह , संध्या सिंह मंत्री महिला जिला मोर्चा, उषा लता पांडे , धीरेंद्र सिंह, श्रवण सिंह, धर्मेंद्र सिंह पटेल, सूरज सोनकर प्रधान, जन्मेजय सिंह ग्राम प्रधान, शत्रुघ्न सिंह, संतोष पाठक, राधा वल्लभ दुबे, अशोक सिंह, बिहारी साहू सहित तमाम कार्यकर्ता उपस्थित रहे।