लखनऊ (डीएनएन)। राजधानी लखनऊ में सीएम योगी ने कहा कि सारे पद समय के अनुसार चलते हैं। बदलते रहते हैं। इस भ्रम में न रहें कि आप समय के अनुरूप चलेंगे या समय के चक्र को रोक लेंगे। ये महाकाल का आसन है, इस पर न किसी का शासन है। अगर हम समय के अनुरूप चलेंगे तो हमें कोई नहीं पहचानेगा। इसलिए हमें समय से आगे सोचना होगा। योगी शनिवार को मनाए जा रहे डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान के पांचवें स्थापना दिवस पर बोल रहे थे। उन्होंने संस्थान की 298 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का शिलान्यास-लोकार्पण किया। इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. विक्रम सिंह, निदेशक डॉ. सीएम सिंह, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, राज्य मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह, प्रमुख सचिव पार्थ सारथी सेन शर्मा और डीन प्रद्युम्न सिंह मौजूद रहे।
योगी बोले पिछले दिनों मुझे आईआईटी कानपुर में जाने का अवसर मिला था। वो मेडटेक पर काम कर रहे हैं। अगर हम भी मेडटेक के क्षेत्र में किसी टेक्निकल संस्थान के साथ मिलकर काम करेंगे तो जरूर आगे बढ़ सकते हैं। मेडिकल डिवाइस पार्क गौतमबुद्धनगर और ललितपुर में शुरू हो चुका है। हम मानते हैं कि मनुष्य बीमार केवल शारीरिक रूप से नहीं होता, इसका मानसिक रूप से भी असर दिखता है। यदि हम उसकी बात को शांति से सुन रहे हैं। इसी गुस्से को जब आप शांत कर देंगे तो ये मान लीजिए कि बीमारी पर आधी विजय प्राप्त कर लेंगे। सीएम योगी ने कहा सरकार चाहे तो किसी के चेहरे पर मुस्कान आ सकती है। मुझे अच्छा लगा कि आज यहां पर एडवांस न्यूरो साइंस सेंटर के भवन की और अन्य सुविधाओं के कार्यक्रम की शुरुआत की है। खासकर करीब 45 करोड़ का गामा नाइफ मशीन जिसके लिए 4 साल से मैं पीछे पड़ा हूं। इसके जरिए ब्रेन स्ट्रोक के मरीजों का इलाज होता है। इसके अलावा भी कई प्रोजेक्ट हैं। सीएम योगी ने कहा 5 साल के अंदर आयुर्विज्ञान संस्थान टॉप-3 में है। इसमें 110 साल का केजीएमयू और दूसरी एसजीपीजीआई जो 4 दशक पुराना है और आप लोगों ने 5 साल या 19 साल में टॉप-3 में जगह बनाई है।