लखनऊ से हिंदी एवं उर्दू में एकसाथ प्रकाशित राष्ट्रीय दैनिक समाचार पत्र
ताजा समाचार

समाचार विवरण

डेली न्यूज़ एक्टिविस्ट

मीडिया हाउस, 16/3 'घ', सरोजिनी नायडू मार्ग, लखनऊ - 226001
फ़ोन : 91-522-2239969 / 2238436 / 40,
फैक्स : 91-522-2239967/2239968
ईमेल : dailynewslko@gmail.com
ई-पेपर : http://www.dailynewsactivist.com

किसानों की आय दोगुनी करने के लिए कृषि लागत घटानी होगी: आनंदीबेन
किसानों की आय दोगुनी करने के लिए कृषि लागत घटानी होगी: आनंदीबेन
एजेंसी    18 Sep 2025       Email   

कानपुर ....उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने जैविक खेती को प्रोत्साहन देने की वकालत करते हुये कहा कि किसानो की आय दोगुनी करने के लिये कृषि लागत को कम करना होगा।
कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल की अध्यक्षता में गुरुवार को यहां चंद्रशेखर आज़ाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के 27वें दीक्षांत समारोह में कुल 649 छात्र-छात्राओं को उपाधियाँ प्रदान की गईं तथा 49 मेधावी छात्र-छात्राओं को कुल 63 पदक एवं पुरस्कारों से सम्मानित किया गया। सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले 14 छात्र-छात्राओं को कुलाधिपति स्वर्ण पदक, 14 को विश्वविद्यालय रजत पदक, 14 को विश्वविद्यालय कांस्य पदक तथा 21 छात्र-छात्राओं को प्रायोजित स्वर्ण पदक प्रदान किए गए।
इस अवसर पर राज्यपाल ने कानपुर के आंगनबाड़ी केंद्रों के बच्चों के लिए 100 आंगनबाड़ी किटों का वितरण किया गया। साथ ही उन्होंने एक आंगनबाड़ी कार्यकर्त्री को आंगनबाड़ी केंद्र एवं वहाँ अध्ययनरत बच्चों के हित में उत्कृष्ट कार्य करने पर मोमेंटो एवं प्रमाणपत्र प्रदान किया।
राज्यपाल ने उपाधिधारियों से कहा कि वे अपने नवाचारों के माध्यम से देश की प्रगति में योगदान दें। उन्होंने वैज्ञानिकों से ‘श्रीअन्न’ (मिलेट्स) के क्षेत्रफल को बढ़ावा देने तथा छात्रों को अपने गाँवों एवं खेतों में जैविक एवं प्राकृतिक खेती अपनाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि किसानों की आय दोगुनी करने के लिए कृषि लागत घटानी होगी तथा गौ-आधारित प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देना होगा। कृषि क्षेत्र में ड्रोन दीदी एवं कृषि सखियों का चयन भी उत्पादकता वृद्धि में सहायक होगा।
कार्यक्रम के अंतर्गत राज्यपाल द्वारा संबिलियन विद्यालय/माध्यमिक विद्यालय, कानपुर नगर, कानपुर देहात, रायबरेली एवं फतेहपुर के विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजयी 13 छात्र-छात्राओं को प्रमाणपत्र, पुस्तकें, पेन, बैग एवं चॉकलेट भेंट की गईं। रावतपुर प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक को राजभवन से आई पुस्तकें भेंट की गईं तथा पाँच पुस्तकें जिला प्रशासन को भी दी गईं। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों द्वारा लिखित पुस्तकों का विमोचन भी किया गया।
आईसीएआर के महानिदेशक डॉ. एम.एल. जाट ने छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि विश्वविद्यालय ने दलहन, तिलहन एवं खाद्यान्न फसलों की 300 से अधिक प्रजातियाँ विकसित कर कृषि क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान दिया है। उन्होंने कहा कि मांग के अनुरूप शोध करना समय की आवश्यकता है तथा वैज्ञानिकों को जलवायु अनुकूल प्रजातियों के विकास और कृषि विविधीकरण पर विशेष बल देना चाहिए।
कुलपति डॉ. आनंद कुमार सिंह ने विश्वविद्यालय की प्रगति आख्या प्रस्तुत करते हुए शिक्षण, शोध एवं प्रसार कार्यों में किए गए नवाचारों की विस्तार से जानकारी दी।
इस अवसर पर कृषि राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख, विश्वविद्यालय बोर्ड सदस्य सुरेन्द्र मैथानी, अवधेश कुमार सिंह, विधायक श्रीमती नीलिमा कटियार, विद्यार्थी, शिक्षक, जिला प्रशासन के अधिकारी, सभी अधिष्ठाता, निदेशक, विभागाध्यक्ष एवं संकाय सदस्य, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां, स्कूली बच्चे सहित अन्य महानुभाव उपस्थित रहे।






Comments

अन्य खबरें

रोजगार सृजन की दिशा में ऐतिहासिक कदम
रोजगार सृजन की दिशा में ऐतिहासिक कदम

लखनऊ (डीएनएन)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 22 से लागू हो रही नई जीएसटी दरों को लेकर गुरुवार को प्रेस वार्ता की। मुख्यमंत्री आवास में आयोजित पत्रकार वार्ता में उन्होंने हाल के जीएसटी रिफॉर्म्स को

फेड के ब्याज दर घटाने से शेयर बाजारों में रौनक
फेड के ब्याज दर घटाने से शेयर बाजारों में रौनक

मुंबई,... अमेरिका के केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व के ब्याज दरों में कटौती से गुरुवार को घरेलू शेयर बाजारों में तेजी रही और प्रमुख सूचकांक करीब ढाई महीने के उच्चतम स्तर पर बंद हुये। बीएसई का 30 शेयरों

गोदरेज फाइनेंस का मुथूट फिनकॉर्प के साथ करार, एमएसएमई को संपत्ति की गारंटी पर देंगे ऋण
गोदरेज फाइनेंस का मुथूट फिनकॉर्प के साथ करार, एमएसएमई को संपत्ति की गारंटी पर देंगे ऋण

मुंबई... गोदरेज कैपिटल की सहायक कंपनी गोदरेज फाइनेंस ने मझौले और छोटे शहरों में सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यमों (एमएसएमई) तक ऋण पहुंच बढ़ाने के लिए मुथूट फिनकॉर्प के साथ एक साझेदारी की है, जिसमें दोनों

ग्लोबल टेक और इनोवेशन का नया हब बन रहा है यूपी
ग्लोबल टेक और इनोवेशन का नया हब बन रहा है यूपी

लखनऊ (डीएनएन)। राजधनी लखनऊ में सीएसआईआर स्टार्टअप कॉन्क्लेव 2025 के समापन समारोह का सोमवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने स्टॉलों पर जाकर स्टार्टअप और इनोवेशन के बारे में