टोक्यो/सोल... जापान के प्रधानमंत्री शिगेरु इशिबा 30 सितंबर से दो दिवसीय बुसान यात्रा पर जायेंगे। जापान टाइम्स के अनुसार जापान और दक्षिण कोरिया की सरकारें प्रधानमंत्री की इस संभावित यात्रा की तैयारी कर रही हैं।
इस यात्रा में दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति ली जे म्युंग के साथ एक शिखर सम्मेलन कार्यक्रम भी प्रस्तावित है। अक्टूबर 2024 में प्रधानमंत्री बनने के बाद श्री इशिबा की दक्षिण कोरिया की यह पहली यात्रा और पद छोड़ने से पहले उनकी अंतिम विदेश यात्रा होगी।
श्री इशिबा, वर्तमान में सत्तारूढ़ लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी (एलडीपी) के नेता भी हैं और उन्होंने हाल ही में अपने इस्तीफे की घोषणा की है। इसके बाद पार्टी 4 अक्टूबर को एक नए नेता का चुनाव करेगी। पद छोड़ने के अचानक फैसले से अंतिम समय में कूटनीतिक गतिविधियां बढ़ गयी है, क्योंकि श्री इशिबा स्थिरता के साथ पद छोड़ना चाहते हैं और विदेशी संबंधों में एक सुचारु परिवर्तन सुनिश्चित करना चाहते हैं।
जापानी प्रधानमंत्री की आगामी बुसान यात्रा अगस्त में टोक्यो में राष्ट्रपति ली के साथ हुयी एक पूर्व बैठक के बाद हो रही है। जहां दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों के लिए जमीनी दृष्टिकोण के तहत बात करने की बात कही थी। दोनों नेताओं ने यथार्थवादी दृष्टिकोण के तहत राजधानी के बाहर फिर से मिलने पर सहमति व्यक्त की थी।
बुसान में होने वाली वार्ता में टोक्यो और साेल दोनों में साझा सामाजिक चुनौतियों पर ध्यान केंद्रित किए जाने की उम्मीद है, जिनमें घटती जन्म दर, वृद्ध होती आबादी और क्षेत्रीय पुनरोद्धार प्रमुख हैं ।
श्री इशिबा की प्रस्तावित बुसान यात्रा के बारे में एक जापानी सरकारी अधिकारी ने कहा, "हमारा लक्ष्य जापान और दक्षिण कोरिया के बीच 'शटल कूटनीति' को और मजबूत करना है।"