मुंबई.... निजी एवं सार्वजनिक बैंकों की डॉलर बिकवाली से बुधवार को रुपये में 73 पैसे की जबरदस्त तेजी देखी गयी और कारोबार की समाप्ति पर एक डॉलर 88.08 रुपये का बिका।
इससे पहले मंगलवार को भारतीय मुद्रा 13 पैसे टूटकर 88.81 रुपये प्रति डॉलर के ऐतिहासिक निचले स्तर पर बंद हुई थी।
रुपया आज सात पैसे की तेजी के साथ 88.74 रुपये प्रति डॉलर पर खुला और शुरुआती कारोबार में ही 87.93 रुपये प्रति डॉलर तक पहुंच गया। अंत में यह 88.08 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ।
निजी और सार्वजनिक बैंकों की डॉलर बिकवाली से रुपये को मजबूती मिली है। दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डॉलर में रही नरमी से भी रुपये को समर्थन मिला है।