लखनऊ से हिंदी एवं उर्दू में एकसाथ प्रकाशित राष्ट्रीय दैनिक समाचार पत्र
ताजा समाचार

समाचार विवरण

डेली न्यूज़ एक्टिविस्ट

मीडिया हाउस, 16/3 'घ', सरोजिनी नायडू मार्ग, लखनऊ - 226001
फ़ोन : 91-522-2239969 / 2238436 / 40,
फैक्स : 91-522-2239967/2239968
ईमेल : dailynewslko@gmail.com
ई-पेपर : http://www.dailynewsactivist.com

बेसन के फेसपैक से पाएं निखार
बेसन के फेसपैक से पाएं निखार
डेली न्यूज़ नेटवर्क    21 Nov 2016       Email   

अपने चेहरे पर दमक लाने और गोरेपन के लिए आप न जाने कौन-कौन से ब्यूटी प्रोडक्ट इस्तेमाल करते हैं। लेकिन महंगी क्रीम और ब्यूटी पार्लर में घंटों लगाकर गोरापन पाने की कोशिश करने से बेहतर है कि आप कुछ नेचुरल और हर्बल इस्तेमाल करें। जानना चाहिए कि गोरेपन की क्रीम में मौजूद केमिकल आपकी त्वचा पर बुरा असर डालते हैं। ब्यूटी पार्लर में किया गया फेशियल भले ही आपको ग्लो दे दे, लेकिन आपकी जेब ढीली कर देता है। यहां हम आपको बेसन से बने तीन ऐसे सिंपल फेसपैक के बारे में बताते हैं, जिन्हें हफ्ते में बस दो-तीन बार पंद्रह मिनट के लिए लगाने से आपको चेहरे पर निखार दिखने लगेगा।
ये तीनों ही चीजें अमूमन हर घर में मौजूद होती हैं। हमारा पहला निखार लानेवाला फेसपैक इन्हीं तीनों चीजों को मिलाकर बन जाएगा। आप दो चम्मच बेसन में दो चुटकी हल्दी मिला लें। इसमें एक चम्मच शहद भी मिलाएं। तीनों को अच्छी तरह मिक्स करके चेहरे पर लगाएं। 20 मिनट बाद ठंडे पानी से चेहरा धो लें। बेसन और हल्दी मिलकर आपके चेहरे को निखार देती है। हल्दी एक प्रकार से नेचुरल ब्लीच का काम भी करती है। वहीं शहद आपके चेहरे की क्लीनिंग करने का काम करता है। ये आपकी स्किन को मुलायम रखने के साथ-साथ उसे मॉश्चराइज भी करता है। इस फेसपैक को हफ्ते में दो बार लगाएं। दो हफ्ते में ही आपको फर्क नजर आने लगेगा।
बेसन-मलाई-नींबू-हल्दी : अगर आपके चेहरे का रंग टैनिंग की वजह से दब गया है तो ये फेसपैक आपके लिए परफेक्ट है। इसके लिए दो चम्मच बेसन, दो चुटकी हल्दी, एक चम्मच नींबू का रस और दो चम्मच मलाई को मिला लें। जरूरत हो तो कुछ बूंदें दूध की भी डाली जा सकती हैं। इस फेसपैक को चेहरे पर 15-20 मिनट के लिए लगाएं। इसके बाद सादे पानी से चेहरा धो लें। ये फेसपैक ड्राई स्किन के लिए भी बहुत अच्छा है। बेसन, नींबू और हल्दी जहां आपका रंग निखारने और प्राकृतिक स्किन को ब्लीच करने का काम करते हैं, वहीं मलाई और दूध आपके चेहरे को मॉश्चराइज करता है। ये सब मिलकर आपकी त्वचा की हर जरूरत को पूरा करते हैं। अगर टैनिंग ज्यादा है तो इस फेसपैक को हफ्ते में दो से तीन बार लगाया जा सकता है।
बेसन-खीरे का रस-दही : अगर आपके चेहरे पर चमक की कमी है तो यह फेसपैक आपको फेशियल जैसी चमक दे सकता है। इसके लिए दो चम्मच बेसन में दो चम्मच खीरे का रस मिलाएं। खीरे को कद्दूूकस करके आसानी से उसका रस निकाला जा सकता है। आप चाहें तो इसे मिक्सी में पीसकर इसकी प्यूरी का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। इसमें एक चम्मच गाढ़ा दही मिला लें। सबको अच्छी तरह मिक्स करके चेहरे पर पंद्रह मिनट के लिए लगाएं। फिर चेहरा धो लें। आप चाहें तो इस फेसपैक में हल्दी भी मिला सकते हैं।






Comments

अन्य खबरें

दम घोंट रही दिल्ली की हवा, छाई जहरीली धुंध
दम घोंट रही दिल्ली की हवा, छाई जहरीली धुंध

नई दिल्ली .... राजधानी दिल्ली की हवा जहरीली बनी हुई है। शनिवार को कई इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) ‘बहुत खराब’ श्रेणी में दर्ज किया गया। बवाना का एक्यूआई गंभीर श्रेणी में पहुंच गया है।

यात्रियों को मिलेगी आधुनिक एवं आरामदायक सुविधाएं
यात्रियों को मिलेगी आधुनिक एवं आरामदायक सुविधाएं

वंदे भारत ट्रेन में यात्रियों को आरामदायक और सुरक्षित यात्रा अनुभव के लिए आधुनिक सुविधाएं दी गई हैं। इसमें जीपीएस आधारित इंफोटेनमेंट सिस्टम, बायो-वैक्यूम टॉयलेट, एर्गोनोमिक सीटें, ऑटोमेटिक दरवाजे,

राहुल गांधी बोले-ब्राजीलियन मॉडल तो छोटा सा उदाहरण
राहुल गांधी बोले-ब्राजीलियन मॉडल तो छोटा सा उदाहरण

नई दिल्ली .... कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने ब्राजीलियन मॉडल पर हो रही चर्चा पर शुक्रवार को रिएक्शन दिया। राहुल ने कहा- मीडिया छोटे-छोटे उदाहरण उठा रहा है, जैसे एक ब्राजीलियाई महिला ने वोट कैसे दिया।

चुनावी पारदर्शिता पर सुप्रीम सख्ती, नामांकन पत्र में सजा छिपाने पर अमान्य होगा चुनाव
चुनावी पारदर्शिता पर सुप्रीम सख्ती, नामांकन पत्र में सजा छिपाने पर अमान्य होगा चुनाव

नई दिल्ली ... कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने शुक्रवार अपने एक बयान में कहा कि कांग्रेस पार्टी राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम की गर्वित ध्वज वाहक है। राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम के 150 साल पूरे होने के