लखनऊ से हिंदी एवं उर्दू में एकसाथ प्रकाशित राष्ट्रीय दैनिक समाचार पत्र
ताजा समाचार

समाचार विवरण

डेली न्यूज़ एक्टिविस्ट

मीडिया हाउस, 16/3 'घ', सरोजिनी नायडू मार्ग, लखनऊ - 226001
फ़ोन : 91-522-2239969 / 2238436 / 40,
फैक्स : 91-522-2239967/2239968
ईमेल : dailynewslko@gmail.com
ई-पेपर : http://www.dailynewsactivist.com

सिक्के के दोनों पहलू एक साथ
सिक्के के दोनों पहलू एक साथ
योगेश मिश्र    18 Apr 2017       Email   

एसा बहुत कम होता है, जब किसी सिक्के के दोनों पहलू एक साथ दिख रहे हों। यानी किसी भी उपलब्धि, स्थिति और घटना के पक्ष-विपक्ष दोनों एक ही कालखंड में भुगतना पड़े। इन दिनों लोकतंत्र कुछ ऐसी ही सम-विषम परिस्थितियों से एक ही समय एक-साथ जूझ रहा है। एक तरफ  प्रचंड बहुमत की सरकारें हंै तो दूसरी ओर करीब चार फीसदी वोट पाकर कोई जीत का जयघोष कर रहा है। देश की दस सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजों में कश्मीर के नतीजे बेहद परेशान करने वाले हैं। एक बार फिर यहां अलगाववादियों के चुनाव बहिष्कार का असर दिखा, तभी तो सिर्फ  47926 वोट पाकर नेशनल कांफ्रेंस के फारुख अब्दुल्ला लोकसभा चुनाव जीतकर दावा कर रहे हैं, जबकि उन्हें इस जनादेश से यह संदेश देना चाहिए था कि जम्मू-कश्मीर के लोग वह नहीं चाहते, जो उन्हें मिला है। क्योंकि इस चुनाव में कुल 7 फीसदी लोगों ने वोट किया है। हालांकि कश्मीर में 1989 के लोकसभा चुनाव में बारामूला और अनंतनाग लोकसभा सीटों पर इससे कम 5.7 फीसदी वोट पड़े थे। लेकिन लोकतंत्र की इस इबारत से सबक लेने के बजाय वह राज्य सरकार की बर्खास्तगी की मांग कर रहे हैं। बीते 2014 के लोकसभा चुनाव में जब नरेंद्र मोदी अकेले अपनी पार्टी की 283 सीट जीत कर आए थे, तब उनके विरोधियों ने इस विजय को खारिज करते हुए इसे अल्पमत की सरकार बताने में खूब बौद्धिक जुगाली की थी। हालांकि आज नरेंद्र मोदी भारत के 53 फीसदी लोगों की पसंद बन बैठे हैं। और उनकी निरंतर बढ़ती लोकतांत्रिक पहुंच से सबक लेने के जगह तमाम राजनीतिक दल गठजोड़ की सियासत कर उनका जवाब देने की तैयारी में दिख रहे हैं। उत्तर प्रदेश में मायावती और अखिलेश यादव के निकटता के दृश्य और बयान आम हो रहे हैं। कांग्रेस भी बसपा के साथ हाथ मिलाने की रणनीति तैयार कर रही है। 
नरेंद्र मोदी पंचायत से पार्लियामेंट तक अपनी पार्टी का परचम लहराने की जुगत में हैं। अमित शाह इसके रणनीतिकार हैं। भारतीय लोकतंत्र में बहुधा सत्ता और सरकार के बीच उलट रिश्ते रहे हैं। सर्वोच्चता को लेकर तमाम किससे, कहानियां और रार सामने आते रहे हैं। शायद यह पहला अवसर है कि सत्ता और सरकार के बीच के दो शख्स एक-दूसरे के लिए इस हद तक मुफीद हैं कि रार और टकरार तो दूर, किस्से-कहानियों के लिए भी जगह नहीं बन पा रही है। 
लोकतंत्र में सत्ता की कोशिश होती है कि संगठन उसकी चेरी रहे। यही वजह है कि संगठन पर काबिज होने अखिलेश यादव अपने पिता मुलायम सिंह यादव को अपदस्थ करते हैं। मायावती अपनी पार्टी के सबसे ताकतवर उपाध्यक्ष के पद पर अपने भाई आनंद को बिठा देती हैं। वह भी तब, जब समाजवाद के प्रतीक पुरुष डॉ. लोहिया एक व्यक्ति-एक पद के कायल रहे। मायावती निरंतर यह घोष करती रही हैं कि उनके परिवार का कोई सदस्य राजनीति में नहीं आएगा। पर अपने इस तरह के पुराने उद्घोषों को दरकिनार कर उस बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के जन्मदिन पर अपने भाई को उत्तराधिकारी बनाया, जिन्होंने ताउम्र खुद को पारिवारिक उत्तराधिकार से मुक्त रखा। पता नहीं उनको श्रद्धांजलि देने का मायावती का यह कौन-सा तरीका था। 
कांग्रेस मां-बेटे की पार्टी से ऊपर नहीं उठ पा रही है। जद-यू, भाजपा और आप को छोड़ दिया जाए तो कोई भी राजनीतिक दल नेतृत्व के लिए परिवार की परंपरा से ऊपर नहीं निकल पा रहा है। हालांकि, भाजपा भी अपना दल और भारतीय सुहेलदेव समाज पार्टी सरीखे परिवारवादी दलों को दाना-पानी मुहैया करा रही है। लोकतंत्र के विसंगति और संगति के यह भी कुछ दृश्य हैं। इन दिनों लोकतंत्र भारत में नए अर्थ ग्रहण कर रहा है। जिसमें जातिवाद के घटाटोपी आवरण में विकास की उम्मीदें उगाई जा रही हैं। पुराने पड़ चुके लोग हाशिये पर डाले जा रहे हैं। भाजपा के पोस्टर से आडवाणी, जोशी और अटल इतिहास हो गए हैं। सपा की होर्डिंग्स पर मुलायम सिंह खोजे नहीं मिल रहे हैं। कांग्रेस ने खुद को इंदिरा, राजीव और नेहरू से इतर लाकर खड़ा कर दिया है। नरेंद्र मोदी भाजपा के लिए नए प्रतीक पुरुष जुटा रहे हैं। अंबेडकर उत्तराधिकार के दावे और प्रतिदावे के शिकार हो रहे हैं। सियासत में जातियों ने भले ही लोकतंत्र को जकड़ रखा है, पर चार तरह के यानी अगड़े, पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यक नए खांचे बने हैं। इन्हें नया वोटबैंक कह सकते हैं। बड़ा नेता वही है, जो अपनी जाति का होकर भी इनमें से किसी एक अथवा एक से अधिक संदर्भ को संदेश देने में कामयाब हो सके। वामपंथ और मध्यमार्ग को धुर दक्षिणपंथ विस्थापित कर रहा है। राजनीति से धर्म को निरंतर अलग रखने की कोशिश धर्म और राजनीति के नए प्रसंग और संदर्भ दे रही हैं। तुष्टीकरण के लक्ष्य और मायने बदल रहे हैं। 
कुछ नए वोटबैंक भी आकार ले रहे हैं। राजनीति अस्सी बनाम 20 फीसदी की ओर जा ही है। बीस फीसदी में भी आधी आबादी का दर्द लोकतंत्र की शक्ल कैसे ले, इसकी कोशिशों को अंजाम मिलने लगा है। आवाज मिलने लगी है। अपनी खबरों को लेकर निरंतर खारिज होता आ रहा चौथा स्तंभ सोचने पर विवश है। चुनाव परिणाम से लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम, अफसरों की तैनाती सहित तमाम खबरों पर निरंतर खारिज हो रहे चौथे स्तंभ को भी सोचना होगा। कागजों पर निकल रहे तकरीबन ढाई लाख अखबारों का पंजीकरण खारिज कर सरकार ने यह बताया है कि उसका विषय लोकतंत्र की संगति और विसंगति होनी चाहिए। एक ही कालखंड में लोकतंत्र ढेर सारे सवालों पर इतने विरोधाभासी दृश्यों से पहली बार गोचर हो रहा है। इन सब का घटित होना, इनके अर्थ और अनर्थ का निकलना यह बता रहा है कि संक्रमण के दौर से गुजर रहा हमारा लोकतंत्र तप रहा है, पक रहा है। हमें उसे समय देना होगा। 






Comments

अन्य खबरें

दिल्ली के सरकारी कार्यालयों को 50 फीसदी क्षमता संग खोलने का निर्णय :राय
दिल्ली के सरकारी कार्यालयों को 50 फीसदी क्षमता संग खोलने का निर्णय :राय

नयी दिल्ली... दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली सरकार ने सरकारी दफ्तरों में पचास फ़ीसद क्षमता के साथ खोलने का निर्णय लिया गया है। सरकार के फैसले की जानकारी साझा करते हुए

‘दिल्ली-एनसीआर के सभी स्कूलों में शारीरिक कक्षाएं बंद करने का निर्देश’
‘दिल्ली-एनसीआर के सभी स्कूलों में शारीरिक कक्षाएं बंद करने का निर्देश’

नयी दिल्ली।  उच्चतम न्यायालय ने मंगलवार को निर्देश दिया कि बिगड़ती वायु गुणवत्ता के मद्देनजर राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के सभी स्कूलों को 12वीं कक्षा तक की कक्षाएं बंद करने के लिए

व्यापार मेला में राजस्थान के लोक कलाकारों ने बांधा समां
व्यापार मेला में राजस्थान के लोक कलाकारों ने बांधा समां

नयी दिल्ली।  नयी दिल्ली के प्रगति मैदान में आयोजित 43वें भारतीय अन्तरराष्ट्रीय व्यापार मेला में सोमवार की शाम एमफी थियेटर पर राजस्थान के लोक कलाकारों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों

शेखावत ने परिवार संग देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’
शेखावत ने परिवार संग देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’

नई दिल्ली।  केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा है कि फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट् गोधरा कांड के सच को सामने लाने की एक सराहनीय कोशिश हैं। श्री शेखावत ने रविवार