नयी दिल्ली , 13 मई दक्षिण पश्चिम मानसून के अगले दो दिनों यानी 15 मई को बंगाल की खाड़ी, दक्षिण अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में पहुंचने का अनुमान हैं।
भारतीय मौसम विभाग के निदेशक डॉ. एम. महापात्रा ने बताया कि सोमवार तक बंगाल की खाड़ी और अंडमान और निकोबार द्वीपों में मानसून के पहुंचने के लिए सभी परिस्थितियां अनुकूल हैं।
उन्होंने पूर्वानुमान जताया है कि केरल में जून के पहले सप्ताह में मानसून पहुंचेगा।
मौसम विभाग ने 18 अप्रैल को लगातार दूसरे साल सामान्य मानसून का पूर्वानुमान जताया था।
देश में कृषि और अर्थव्यवस्था के लिए यह सुखदायक खबर है।
विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार पूरे देश में अच्छी बारिश होने के आसार है और दीर्घकालीन औसत के अनुसार 96 प्रतिशत बारिश होगी।
अल नीनो के कमजोर पड़ने और इंडियन आशेयन डाइपोल (आईओडी) में इसके अनुकूल असर होने के कारण सामान्य बारिश होने का अनुमान है।
वैश्विक जलवायु में सामान्य चक्र में आईओडी उन पहलुओं में से एक है जहां प्रशांत महासागर में एल नीनो जैसी घटनाओं देखी गयी हैं।