नयी दिल्ली 20 जुलाई ... देश भर में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) के 2,56,039 नमूनों की जांच की गयी है।
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) की ओर से सोमवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में देशभर में कोरोना वायरस के 2,56,039 नमूनों की जांच की गयी और इसके साथ ही जांच किये गये नमूनों की कुल संख्या बढ़कर 1,40,47,908 हो गयी है।
देश में कोरोना परीक्षण लैब की संख्या भी बढ़कर 1,268 हो गयी है। जांच की गति तेज करने से पिछले 24 घंटे में देशभर में कोरोना संक्रमण के रिकॉर्ड 40,425 नये मामले सामने आये हैं, जिससे कोरोना संक्रमण के सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 3,90,459 हो गयी है।