लखनऊ से हिंदी एवं उर्दू में एकसाथ प्रकाशित राष्ट्रीय दैनिक समाचार पत्र
ताजा समाचार

समाचार विवरण

डेली न्यूज़ एक्टिविस्ट

मीडिया हाउस, 16/3 'घ', सरोजिनी नायडू मार्ग, लखनऊ - 226001
फ़ोन : 91-522-2239969 / 2238436 / 40,
फैक्स : 91-522-2239967/2239968
ईमेल : dailynewslko@gmail.com
ई-पेपर : http://www.dailynewsactivist.com

शेयर बाजार की पांच दिन की तेजी पर ब्रेक
शेयर बाजार की पांच दिन की तेजी पर ब्रेक
एजेंसी    16 Jan 2024       Email   

मुंबई , विश्व बाजार के कमजोर रुझान के बीच स्थानीय स्तर पर ऊंचे भाव पर हुए करेक्शन के दबाव में आज शेयर बाजार की पिछले लगातार पांच दिन की तेजी थम गई।

बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 199.17 अंक लुढ़ककर 73,128.77 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 65.15 अंक गिरकर 22,032.30 अंक पर आ गया। इसी तरह बीएसई का मिडकैप 0.31 प्रतिशत टूटकर 38,009.80 अंक और स्मॉलकैप 0.43 प्रतिशत कमजोर होकर 44,361.39 अंक पर रहा।

इस दौरान बीएसई में कुल 3929 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 2507 में गिरावट जबकि 1336 में बढ़त रही वहीं 86 में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसी तरह निफ्टी की 33 कंपनियों में बिकवाली जबकि शेष 17 में लिवाली हुई।

बीएसई के 13 समूहों में बिकवाली का दबाव रहा। इससे सीडी 0.33, हेल्थकेयर 0.82, इंडस्ट्रियल्स 0.10, आईटी 1.20, दूरसंचार 1.12, यूटिलिटीज 1.49, ऑटो 0.18, बैंकिंग 0.10, कैपिटल गुड्स 0.01, पावर 1.43, रियल्टी 1.61, टेक 1.12 और सर्विसेज समूह के शेयर 0.91 प्रतिशत लुढ़क गए।

अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर गिरावट का रुख रहा। इस दौरान ब्रिटेन का एफ़टीएसई 0.56, जर्मनी का डैक्स 0.64, जापान का निक्केई 0.79 और हांगकांग का हैंगसेंग 2.16 प्रतिशत गिर गया। हालांकि चीन के शंघाई कम्पोजिट में 0.27 प्रतिशत की बढ़त रही।

शुरूआती कारोबार में सेंसेक्स महज चार अंक की बढ़त लेकर 73,331.95 अंक पर सपाट खुला लेकिन लिवाली के दम पर दोपहर से पहले 73,427.59 अंक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। वहीं, बिकवाली होने से दोपहर बाद यह 72,960.29 अंक के निचले स्तर तक लुढ़क गया। हालांकि संभलने की तमाम कोशिशों के बावजूद अंत में पिछले दिवस के 73,327.94 अंक के मुकाबले 0.27 प्रतिशत फिसलकर 73,128.77 अंक रह गया।

इसी तरह निफ्टी 17 अंक उतरकर 22,080.50 अंक पर खुला और सत्र के दौरान 22,124.15 अंक के उच्चतम जबकि 21,969.80 अंक के निचले स्तर पर रहा। अंत में पिछले सत्र के 22,097.45 अंक की तुलना में 0.29 प्रतिशत टूटकर 22,032.30 अंक पर आ गया।

इस दौरान सेंसेक्स की गिरावट पर रही कंपनियों में एचसीएल टेक 2.05, विप्रो 1.93, एनटीपीसी 1.84, रिलायंस 1.43, इंडसइंड बैंक 1.29, इंफ़ोसिस 1.27, सन फार्मा 1.24, टेक महिंद्रा 1.17, टीसीएस 1.06, महिंद्रा एंड महिंद्रा 0.95, पावर ग्रिड 0.77, भारती एयरटेल 0.62, बजाज फिनसर्व 0.53, एसबीआई 0.52, नेस्ले इंडिया 0.27, हिंदुस्तान यूनिलीवर 0.20, कोटक बैंक 0.16, एक्सिस बैंक 0.07, बजाज फाइनेंस 0.05 और आईसीआईआई बैंक 0.04 प्रतिशत शामिल रही।

वहीं, टाटा स्टील 1.70, टाइटन 1.61, मारुति 1.13, आईटीसी 1.01, जेएसडब्ल्यू स्टील 0.92, एलटी 0.88, टाटा मोटर्स 0.81, एशियन पेंट 0.72, एचडीएफसी बैंक 0.42 और अल्ट्रासिमको के शेयर 0.14 प्रतिशत के लाभ में रहे।






Comments

अन्य खबरें

रोड शो के बावजूद आतिशी ने नहीं किया नामांकन दाखिल
रोड शो के बावजूद आतिशी ने नहीं किया नामांकन दाखिल

नयी दिल्ली।  आम आदमी पार्टी (आप) की वरिष्ठ नेता एवं दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने सोमवार को नामांकन से पहले लंबा रोड शो किया लेकिन नामांकन नहीं दाखिल कर सकी। आतिशी ने नामांकन से लंबा

महाकुंभ की शुरुआत का दिन करोड़ों लोगों के लिए खास दिन: मोदी
महाकुंभ की शुरुआत का दिन करोड़ों लोगों के लिए खास दिन: मोदी

नयी दिल्ली।  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को महाकुंभ की शुरुआत के दिन को भारतीय मूल्यों और संस्कृति को महत्व देने वाले करोड़ों लोगों के लिए एक बहुत ही खास दिन बताया है। मोदी ने

स्ट्रोक पीड़ितों के लिये आईआईटी कानपुर ने ब्रेन-कंप्यूटर से जुड़ा रोबोटिक हाथ बनाया
स्ट्रोक पीड़ितों के लिये आईआईटी कानपुर ने ब्रेन-कंप्यूटर से जुड़ा रोबोटिक हाथ बनाया

कानपुर।  भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी), कानपुर ने अपनी तरह का पहला ब्रेन-कंप्यूटर इंटरफेस (बीसीआई) बेस्ड रोबोटिक हैंड एक्सोस्केलेटन (हाथ) विकसित किया है। संस्थान की एक विज्ञप्ति

भारत बिग डेटा एवं डेटा विज्ञान पर संयुक्त राष्ट्र विशेषज्ञ समिति में शामिल
भारत बिग डेटा एवं डेटा विज्ञान पर संयुक्त राष्ट्र विशेषज्ञ समिति में शामिल

नयी दिल्ली।  भारत आधिकारिक सांख्यिकी के लिए बिग डेटा और डेटा विज्ञान पर प्रतिष्ठित संयुक्त राष्ट्र विशेषज्ञ समिति में शामिल हो गया है। केंद्रीय सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन