रांची। भारतीय महिला टीम को गुरुवार को जर्मनी के खिलाफ खेले रोमांचक मुकाबले में 2-2 से बराबरी के बाद पेनल्टी शूटआउट में 3-4 से हार का सामना करना पड़ा है। आज यहां खेले गये मुकाबले में दीपिका ने 15वें मिनट में भारत को बढ़त दिलाई लेकिन चार्लोट स्टेपनहॉर्स्ट ने 27वें, 57वें मिनट में गोल दागकर जर्मनी आगे कर दिया। हालाँकि, इशिका चौधरी ने 59वें मिनट में गोल दागकर स्कोर दो-दो बराबरी कर दिया
इससे पहले दोनों टीमे निर्धारित 60 मिनट में एक-एक की बराबरी पर रही। इसके बाद दिये गये अतिरिक्त समय में भी स्कोर दो-दो से ड्रॉ रहा। उसके बाद शुरु हुए पेनल्टी शूटआउट में भी दोनों टीमों ने 3-3 गोल दागे। उसके बाद एक और शूटआउट कराया गया जिसमें जर्मनी की टीम ने 1-0 से मुकाबला जीत लिया।
इसी के साथ ही जर्मनी ने 12वीं बार ओलंपिक 2024 के लिए क्वालीफाई कर लिया। हालांकि भारतीय टीम के पास ओलंपिक 2024 के लिए क्वालीफाई करने के लिए एक और मौका बचा है। कांस्य पदक के लिए शुक्रवार को भारतीय टीम जापान से मुकाबला करेगी।