 
                                            
                                            
                                                नयी दिल्ली।  राष्ट्रीय राजधानी के नार्थ ब्लॉक स्थित दिल्ली पुलिस नियंत्रण कक्ष को बम से उड़ाने की धमकी भरा एक ई-मेल मिला है। अग्निशमन विभाग को जैसे ही इस धमकी की सूचना मिली, दो अग्निशामक वाहन को मौके पर भेजा गया। दिल्ली अग्निशमन विभाग ने बुधवार को यूनीवार्ता को बताया कि पुलिस नियंत्रण कक्ष को तीन बजकर सैंतीस मिनट पर बम की धमकी का ई-मेल मिला। यह ई-मेल मिलने की सूचना मिलते ही आनन-फानन में मौके पर दमकल की दो गाड़ियां भेजी गई हैं। मौके पर सघन जांच-पड़ताल की जा रही है। गौरतलब है कि इससे पहले भी इस तरह की धमकी राजधानी के स्कूलों, अस्पतालों, तिहाड़ जेल, एयरपोर्ट और उत्तर-रेलवे की सीपीआरओ बिल्डिंग को मिल चुकी है।
                                            
                                            
                                             
                                            
                                            
                                                
                                            
                                            
                                            