पेरिस। फ्रांस की संसद के निचले सदन के सदस्यों को चुनने के लिए रविवार को मतदान होगा, जिसे इस महीने की शुरुआत में राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने भंग कर दिया था। श्री मैक्रों ने यूरोपीय संसद चुनावों में दक्षिणपंथी नेशनल रैली पार्टी से अपने बहुमत वाले मध्यमार्गी गठबंधन की हार के बाद संसद का निचला सदन भंग कर दिया था। नेशनल रैली पार्टी, फ्रांस की वामपंथी पार्टियों का गठबंधन पॉपुलर फ्रंट और मैक्रों का मध्यमार्गी गठबंधन संसद में सीटों के लिए मुख्य दावेदार हैं।
उल्लेखनीय है कि 13 से 14 जून को आयोजित फ्रेंच इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक ओपिनियन के एक सर्वेक्षण के अनुसार, फ्रांस में लगभग 35 प्रतिशत लोग नेशनल रैली के लिए, 26 प्रतिशत लोग पॉपुलर फ्रंट के लिए और 19 प्रतिशत लोग मैक्रों के गठबंधन के लिए मतदान करने की योजना बना रहे हैं। चुनाव का दूसरा चरण सात जुलाई को होगा।