मिर्जापुर। देवरी गांव के निवासी आशुतोष पांडेय ने पूर्व ब्लाक प्रमुख सुरेश दुबे सहित चार लोगों के खिलाफ गाली गलौज और जान से मारने की धमकी देने का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। थाना क्षेत्र के देवरी गांव निवासी आशुतोष ने एसपी को शिकायती पत्र सौंप आरोप लगाया है कि 20 अगस्त
को देवरी गांव में क्षेत्र के नौडीहा मुडपेली गाँव निवासी पूर्व ब्लाक हलिया प्रमुख सुरेश दुबे, रमेश दुबे, दिनेश दुबे, राजेश दुबे मिलकर गाली गलौज की। मना करने पर जान से मारने की धमकी भी दी। पीड़ित के तहरीर के आधार पर पुलिस ने चार लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल में जुट गई है। प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र सिंह ने बताया कि गाली गलौज देने व जान से मारने की धमकी देने का पूर्व ब्लॉक प्रमुख समेत चार लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल की जा रही है।