नयी दिल्ली। दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा है कि बढ़ते प्रदूषण के मद्देनज़र दसवीं और बारहवीं कक्षा के अलावा सभी कक्षाएँ ऑनलाइन चलेगी। सुश्री आतिशी ने आज देर रात इसकी जानकारी सोशल मीडिया मंच एक्स पर दी। उन्होंने कहा, “ग्रैप-4 की पाबंदियाँ लागू होने के साथ ही कल से कक्षा 10वीं और 12वीं के अलावा सभी छात्रों के लिए स्कूल में कक्षाएं बंद कर दी जाएंगी। अगले आदेश तक सभी स्कूल ऑनलाइन कक्षाएं आयोजित करेंगे। उल्लेखनीय है कि इससे पहले दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में बढ़ते प्रदूषण के बाद दिल्ली सरकार ने पांचवीं तक के स्कूलों को अगले आदेश तक बंद करने का फैसला किया था और विद्यार्थियों की कक्षाएं ऑनलाइन करने का निर्णय लिया था।