चुनार मिर्जापुर। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के ग्राम खानपुर निवासी मुलायम यादव 29 वर्ष पुत्र स्वर्गीय टिर्रू यादव चुनार के गंगा पक्के पुल पर 2.15 बजे बीच में आकर जूता मोज़ा उतार रेलिंग पर पेन कार्ड रख कर गंगा में छलांग लगा दिया। पक्के पुल से जा रहे। राहगीरो ने पुलिस को सूचना दी मौके पर अदलपुरा चौकी इंचार्ज सुरेश कुमार सिंह मय फोर्स पहुंचकर पेन कार्ड के आधार पर गांव वालों को दिखाया। पहचान मुलायम यादव के रूप में हुई। इसकी सूचना घरवालों को दि गई। मौके पर मां और भाई रोते बिलखते आ गए।
उन्होंने बताया कि घर में पत्नी से किसी बात पर तु -तू मैं मैं हुआ था ।
बस इसी बात पर नाराज होकर जाकर गंगा में कूद गया।
मुलायम अपने घर में तीन भाइयों में दूसरे नंबर पर का था।
मुलायम के दो छोटे बच्चे 4 वर्ष 6 वर्ष के हैं।
इस दौरान घटनास्थल पर चुनार तहसीलदार योगेंद्र शरण शाह मौजूद रहे।
वही मां रो रो कर बुरा हाल है। कूदे हुए मुलायम यादव का गंगा में गोताखोरों द्वारा जाल डालकर तलाश जारी है।