हलिया मिर्ज़ापुर। स्थानीय विकास खंड क़े ग्राम पंचायत गलरा में संचालित अस्थाई पशु आश्रय स्थल का शुक्रवार को मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉक्टर राजेश सिंह ने निरीक्षण किया औऱ पशु आश्रय स्थल पर पशुओ को ठंड से बचाव क़े लिए समुचित व्यवस्था कराने का निर्देशित किया है इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नही होगी पशु आश्रय स्थल गलरा में कुल 344 निराश्रित पशुओं को रखा गया है पशु आश्रय स्थल पर पशुओ को ठंड से बचाव के लिए तिरपाल नही लगाया गया है जिस पर मुख्य पशु चिकित्साधिकारी ने तत्काल तिरपाल लगाने का निर्देश दिया है पशुओ की नियमित चिकित्सिय देखभाल करने के लिए पशु चिकित्सक कमलेश कुमार को दिया है साथ ही क्षेत्र में संचालित पशु आश्रय स्थलों हरे चारे का प्रबंध करने का निर्देश दिया है इसके बाद पशु अस्पताल हलिया पंहुचकर अस्पताल का निरीक्षण किया है आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित को दिया है इस संबंध में पशु चिकित्सक कमलेश कुमार ने बताया कि पशु आश्रय स्थल हलिया व महोगढी पर पशुओ से ठंड से बचाव के लिए तिरपाल लगवा दिया गया है जल्द ही सभी पशु आश्रय स्थलों पर ठंड से बचाव के लिए तिरपाल लगवा दिया जायेगा इस दौरान पशुधन प्रसार अधिकारी विनय यादव, विपुल राय, आदि मौजूद रहे